आज तड़के लखनऊ के सिविल अस्पताल में एक के बाद एक धमाकों से हड़कंप मच गया। इन धमाकों की गूंज से मरीज तथा तीमारदारों में अफरातफरी मच गयी। दसअसल तड़के ही सिविल अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में शार्ट सर्किट के कारण एक के बाद एक कई धमाके हुए। आधा दर्जन से अधिक बार हुए धमाकों से पूरा अस्पताल गूंज उठा।

  • शार्ट सर्किट से हुए धमाकों के बाद मरीजों में हड़कंप मच गया।
  • इसके बाद सुबह पांच बजे से पूरे वार्ड में अंधेरा पसरा हुआ है।
  • धमाकों के वक्त अस्पताल में मौजूद तीमारदारों ने बताया कि तड़के ही बेहद तेज आवाज में धमाके हुए।
  • पहले तो कुछ समझ में नहीं आया कि ये आवाज कहां से आ रही है।
  • बाद में पता चला कि शार्ट सर्किट के कारण धमाके हुए है।
  • धमाकों के बाद मरीज तीमारदारों की मदद से वार्ड के बाहर की ओर भागें।
  • इन धमाकों के बाद सुबह से ही पूरे वार्ड में अंधेरा पसरा हुआ है।
  • गनीमत रही कि शार्ट सर्किट के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

civil hospital lucknow

नहीं टूटी अधिकारियों की नींदः

  • तड़के ही अस्पताल में बड़ा हादसा होने के बाद भी अस्पताल प्रशासन की नींद नहीं टूटी।
  • धमाकों की गूंज से बेपरवाह अधिकारी कानों में रूई डालकर बैठे रहें।
  • कई घण्टों तक वार्ड में बिजली नहीं चालू हो सकी और अंधेरा पसरा रहा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें