काकोरी: बिल्डिंग के भीतर भीषण विस्फोट, बिल्डिंग ढही तीन की मौत
Sudhir Kumar
blast in kakori: 3 people killed many injured rescue going on
उत्तर प्रदेश के काकोरी थाना क्षेत्र में एक मकान में तीब्र आवाज के एक कमरे में अचनाक विस्फोट हो गया। धमाका इतना भयंकर था कि मकान के साथ आसपास के मकान भी ढह गए। इस धमाके में मकान की हालत देखकर ही अंदाज़ लगाया जा सकता है कि विस्फोट कितना भयानक रहा होगा। गिरी हुई दीवारें और छत यहाँ हुए विस्फोट की तीव्रता खुद ही बयां कर रही है। इस धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि मलबे में कई से दबे होने की सूचना है। मरने वालों में दो लोगों की आधिकारिक रूप से पुष्टि हुई है।
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में काकोरी के सइठा गांव के पास घैला क्षेत्र में विस्फोटक का अवैध गोदाम है। हरदोई रोड घैला के पास सैथा गांव में भवन के बेसमेंट में बारूद स्टोर में आज करीब 11 बजे यहां पर भयंकर विस्फोट हो गया। पास के क्षेत्र में विस्फोट की धमक के कारण लोगों के घरों की दीवारें तक हिल गईं। इस विस्फोट में दो लोगों के मरने की पुष्टि हो गई है।
विस्फोट मुन्ना लाल खेंड़ा गांव के संजय लोधी के मकान हुआ। जिसके कारण पड़ोस के गया प्रसाद व राम आसरे का भी मकान गिर गया। जिस मकान में विस्फोट हुआ, उसके बेसमेंट में बारूद स्टोर किया जाता था। विस्फोट के बाद भवन की एक-एक ईंट तक गिर गई। भवन मालिक संजय लोधी फरीदी पुर गांव निवासी नासिर व उसके बेटे मुशीर को किराए पर दिये थे।
सैथा गांव में भवन के बेसमेंट में बारूद स्टोर किया गया था। इस जोरदार विस्फोट के बाद वहां पर माहौल में मातम पसरा है। मृतकों के शवों के टुकड़े सो-सो मीटर की दुरी तक फैले हैं। मंजर बेहद भयावाह है।
नासिर व मुशीर पेशे से आतिशबाज़ है, दोनों गांव के बाहर गोमती नदी किनारे प्लाट लेकर उसी पर पटाखा बनाते थे और बने हुए पटाखों को इसी भवन में स्टोर करते थे। ग्रामीणो ने बताया कि खाना बनाते समय हादसा हुआ।
राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र में हुए भीषण ब्लास्ट में दो लोगों की मौत हो गई। धमाके में मरने वाले पति और पत्नी बताए जा रहे हैं। धमाका इतना जोरदार था कि पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया और दंपत्ति के परखच्चे उड़ गए। दोनों के शव के टुकड़े कई मीटर तक फैल गए।