[nextpage title=”स्वाति सिंह” ]

ब्लड कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन वैन का फ्लैग आॅफ शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने किया. कार्यक्रम का आयोजन चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से गोमतीनगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया. स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए ट्रांसपोर्टेशन वैन को आज हरी झंडी दिखाई गई. इस दौरान स्वाति सिंह, सिद्धार्थनाथ सिंह और महेंद्र सिंह भी मौजूद रहे.

लेकिन जिस प्रकार BRD मेडिकल कॉलेज सहित कई अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी की बात सामने आई है, उसी प्रकार इस मोबाइल वैन में हवा न होने की बात भी सामने आई. ये स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली की वो कहानी कह रहा है जिसमें कोई बड़ा सुधार होता दिखाई नहीं दे रहा है.

ट्रांसपोर्टेशन वैन की तस्वीरें: बदहाली की तस्वीर

[/nextpage]

[nextpage title=”स्वाति सिंह” ]

वैन के पहियों की निकली हवा: 

ट्रांसपोर्टेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर इस सेवा की शुरुआत को कर दी गई लेकिन ये वो वैन लोगों की जिंदगी क्या बचाएगी जिसका ऑक्सीजन( टायर में हवा) ही कम पड़ गया हो.

transportation van

  • स्वास्थ्य विभाग में अहम जिम्मेदारी संभाल रही स्वाति सिंह की नजर भी नहीं पड़ी.
  • स्वास्थ्य मंत्री के साथ स्वाति सिंह और महेंद्र सिंह ने भी झंडी दिखाकर इस सेवा की शुरुआत की थी.
  • बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय सँभालने वाले 5 मंत्रियों में से एक स्वाति सिंह भी हैं.
  • उन्होंने भी झंडी दिखाकर इस सेवा की शुरुआत की लेकिन मोबाइल वैन के टायर पर उनका ध्यान नहीं गया.
  • इस लापरवाही के लिए जिम्मेदारों के खिलाफ क्या कदम उठाये जायेंगे.
  • स्वास्थ्य सेवाओं का यूपी में बहुत बुरा हाल रहा है.
  • ऐसे में नयी सरकार आने के बाद कुछ उम्मीद जगी थी.
  • लेकिन नयी सेवा के शुरू होते ही लापरवाही सामने आई है.
  • इससे स्पष्ट है कि कर्मचारी अभी भी सीएम और अपने विभाग के मंत्रियों की कोई परवाह नहीं कर रहे हैं.
  • लीपापोती के इस दौर में ये दम तोड़ते वैन किस प्रकार सहायक होंगे, ये समय के गर्भ में छिपा है.
  • सरकार की इस किरकिरी के लिए विभाग के ‘जबरन’ मंत्री भी कम जिम्मेदार नहीं है.

transportation van

स्वास्थ्य मंत्रियों की फ़ौज ने दिखाई झंडी:

  • स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम आयोजित हुआ.
  • इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धाथनाथ सिंह ने फ्लैग दिखाकर ब्लड कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन वैन की शुरुआत की.
  • इसके साथ ही मरीजों की सुविधा के लिए ब्लड मोबाइल एप्प का भी शुभारम्भ किया गया.
  • इस अवसर पर रक्तदान सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया.
  • जहाँ पर नियमित रूप से बिना किसी स्वार्थ के रक्तदान करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया.
  • स्वास्थ्य मंत्री के साथ ही परिवार कल्याण मंत्री प्रो रीता बहुगुणा जोशी भी मौजूद थी.
  • कार्यक्रम में चिकित्सा स्वास्थ्य (राज्यमंत्री) डॉ. महेन्द्र सिंह एवं परिवार कल्याण (राज्यमंत्री) स्वाती सिंह ने भी शिरकत की.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें