लखनऊ छावनी स्थित मध्य कमान के कमान दंत चिकित्सा सेन्टर (सीएमडीसी) सैन्य दंत चिकित्सा कोर के 76वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रविवार 9 जनवरी को एक ‘रक्तदान शिविर’ का आयोजन किया गया।

  • रक्तदान शिविर के दौरान 50 सेवारत सैन्यकर्मियों स्वेच्छिक रक्तदान किया।

ले. जनरल राजन रविन्द्रन भी रहे मौजूद

  • इस अवसर पर मध्य कमान के स्टाफ अध्यक्ष ले. जनरल राजन रविन्द्रन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।
  • इस दौरान ले. जनरल रविंद्रन ने सर्वप्रथम रक्तदान कर शिविर का उद्घाटन किया।
  • अपने संबोधन में ले. जनरल राजन ने बेहतर दंत चिकित्सा के लिए सेन्टर में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मध्य कमान सीएमडीसी के सेनानायक मेजर जनरल एनके साहू तथा उनकी टीम को बधाई दी।

Remove term: indian army command military dental centre indian army command military dental centre

  • ले. रविन्द्रन ने प्रोस्थोडोन्टिक्स, आर्थोडोन्टिआ, इन्डोडोन्टिक, पेरिओडोन्टिआ तथा मैक्सिलोफेसियल सर्जरी सहित दंत चिकित्सा के क्षेत्र में सैनिकों एवं उनके परिजनों को दिये जा रहे बेहतर सुविधाओं के लिए भी मेजर जनरल साहू की प्रशंसा की।
  • स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत विभिन्न जगहों पर दिव्यांग एवं स्कूली बच्चों तथा भूतपूर्व सैनिकों के लिए ओरल हेल्थ केयर प्रोग्राम भी आयोजित किया गया।
  • इस अवसर पर बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिकों सहित मध्य कमान के अन्य सैन्यधिकारी मौजूद थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें