पूरी दुनिया में पैर पसार चुके (blue whale challenge game) का यूपी में भी तांडव लगातार जारी है। आये दिन कम उम्र के छात्र इस गेम का टास्क पूरा करने के चक्कर में मौत को गले लगा रहे हैं। ताजा मामला राजधानी के इंदिरानगर थाना क्षेत्र का है।

लखनऊ में न्यूज़ चैनल के कैमरामैन पर कातिलाना हमला

  • यहां एक 8वीं के छात्र ने गेम का टास्क पूरा करने के लिए फांसी लगाकर जान दे दी।
  • बेटे की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।
  • वहीं पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल बना हुआ है।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
  • पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है।

CCTV: दबंगों ने रेस्टोरेंट में घुसकर मालिक के सिर पर गमला फोड़ा

लास्ट टास्क में मिलती है मौत

  • जानकारी के मुताबिक, इंदिरा नगर में रहने वाला 13 वर्षीय आदित्य अपने ननिहाल में रहकर निर्मला कान्वेंट स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ता था।
  • छात्र के मामा के अनुसार वह पढ़ाई में ठीक ठाक था और अपनी माँ के मोबाइल पर कोई गेम खेलता था।

वीडियो: सचिवालय में घुसे फ़र्ज़ी CBI अफसर गिरफ्तार

  • उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से वह गुमसुम रहता था।
  • गुरुवार की देर रात वह अकेले कमरे में चला गया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर बैठा।
  • कमरे से काफी देर तक बाहर नहीं आने पर उन्होंने अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए।
  • उन्होंने उसकी मां के मोबाईल में देखा तो वह ब्लू व्हेल गेम खेलता था।
  • आखिरी टास्क पूरा करने के चक्कर में उसने सुसाइड कर लिया।

वृन्दावन ग्रीन सिटी में लड़कियों से छेड़छाड़, मचा हड़कंप!

  • लेकिन आदित्य के मामा आरके सिंह ने बाकी के परिजनो को ये नसीहत दी है कि अपने बच्चों के मोबाइल और कंप्यूटर को बराबर चेक करें नहीं तो किसी और का बच्चा भी ऐसी अनहोनी का शिकार हो सकता है।
  • हालांकि घटना की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
  • लेकिन इस मामले पर अभी पुलिस ने चुप्पी साध रखी है और कोई भी अधिकारी इस मामले पर बोलने को तैयार नहीं है।
  • इस घटना के बाद से लखनऊ के परिजनों में दहशत का माहौल बन गया है और अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखने के (Blue Whale Challenge) तरीकों के बारे में सोचने लगे हैं।

ओवरटेक के चक्कर में पलटी बस, पांच की मौत 19 घायल

 

https://youtu.be/NkzsBHaRTeo

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें