शुक्रवार 27 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है, गौरतलब है कि, हर बार दिसंबर के आखिरी हफ्ते में बोर्ड द्वारा परीक्षाओं का कार्यक्रम(Board exam 2018) घोषित किया जाता था। लेकिन इस बार परिषद् द्वारा अक्टूबर के आखिरी सफ्ताह में परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया गया है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् बोर्ड के सत्र 2017-18 का परीक्षा कार्यक्रम(Board exam 2018):

  • अगले साल 06 फरवरी से शुरू होंगे इम्तहान।
  • इम्तहान में इस बार रिकार्ड 67 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल होंगे।
  • दसवी के इम्तहान 06 फरवरी से शुरू होकर 22 फरवरी तक चलेंगे।
  • बारहवीं क्लास के इम्तहान 06 फरवरी से 10 मार्च तक चलेंगे।
  • योगी सरकार ने इस बार दो महीने पहले जारी किया है परीक्षा कार्यक्रम।
  • हर साल दिसम्बर के आखिरी हफ्ते में जारी होता था कार्यक्रम।
  • नकल रोकने के लिए इस बार कड़े कदम उठाए जाने का दावा।
  • सभी केंद्रों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे।
  • दसवीं क्लास में 37 लाख से ज़्यादा बच्चे देंगे इम्तहान।
  • बारहवीं क्लास के 30 लाख से ज्यादा छात्र होंगे इम्तहान में शामिल।
  • यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बोर्ड के हेडक्वार्टर इलाहाबाद से जारी किया परीक्षा कार्यक्रम।

ये भी पढ़ें: फिर दागी कंपनी को मिला online दरोगा भर्ती परीक्षा कराने का जिम्मा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें