उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट जनेश्वर मिश्र पार्क में बोटिंग के लिए पूर्ववर्ती सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च कर बोटों(boat scam) को खरीदा गया था, लेकिन जिन बोटों को करोड़ों रुपये खर्च कर बोटिंग के लिए लाया गया है वे सभी घटिया क्वालिटी की निकली हैं। जिसके बाद मामले में लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से कड़े कदम उठाये गए हैं।
बोट सप्लाई करने वाली कम्पनी को LDA का नोटिस(boat scam):
- पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने करोड़ों रुपये खर्च कर जनेश्वर मिश्र पार्क में बोटिंग के लिए बोट मंगाई थी।
- लेकिन LDA के मुताबिक, खरीदी गयी उन बोट में से 75 फ़ीसदी बोट घटिया क्वालिटी की हैं।
- जिसके बाद मामले में LDA ने बोट सप्लाई करने वाली कंपनी लिटमस मरीन को नोटिस भेजा है।
- सचिव जय शंकर दुबे के मुताबिक LDA लिटमस मरीन को ब्लैक लिस्टेड करने की भी योजना बना रही है।
- LDA के इंजीनियरों ने पिछले साल मुंबई की लिटमस मरीन से पैडल बोट, रेस्क्यू बोट, गंडोला बोट और इम्पोर्टेड जैकेट खरीदे थे।
- जब इन बोटों को पहली बात जनेश्वर मिश्र पार्क लाया गया था, तब भी उनमें खराबी की बात कही गयी थी।
- बोट को पानी में उतारते ही उनमें पानी भरना शुरू हो गया था।
- जिसके बाद इन बोट्स की रिपेयरिंग करा दी गयी थी।
अखिलेश सरकार का ‘बोट घोटाला’?(boat scam):
- LDA सचिव जयशंकर दुबे के अनुसार,
- “बोट की सप्लाई में घोटाले की आशंका के तहत मामले की जांच के लिए शासन को पत्र लिखा गया है”।
- इसके साथ ही सप्लाई करने वाली लिटमस मरीन कंपनी को भी नोटिस भेजा गया है।
- गौरतलब है कि, पहले भी अखिलेश यादव के कई ड्रीम प्रोजेक्ट्स में घोटाले की बात सामने आ चुकी है।
- जिनकी योगी सरकार द्वारा जाँच करायी जा रही है।
- ज्ञात हो कि, जनेश्वर में आई बोटों का उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ही किया था।
ये भी पढ़ें: त्राल एनकाउंटर: 40 फीट की गुफा में ऐश की जिंदगी जी रहे थे आतंकी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Akhilesh Government
#authority sends letter to yogi government over boat scam
#boat scam by akhilesh government in gondola boat supply
#gondola boat supply
#LDA
#lucknow development authority
#lucknow development authority sends letter to yogi government over boat scam
#yogi government
#yogi government over boat scam
#उत्तर प्रदेश
#गंडोला बोट
#जनेश्वर मिश्र पार्क
#पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
#बोट घोटाला
#लखनऊ
#लखनऊ विकास प्राधिकरण
#लिटमस मरीन कम्पनी
#सपा
#सपा सरकार
#समाजवादी पार्टी
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार