उत्तर प्रदेश में रेलवे ट्रैक को उड़ाने और रेल हादसों के तार लगातार आतंकी घटनाओं से जुड़ रहे हैं। इसी बीच मंगलवार को संतकबीर नगर के खलीलाबाद रेलवे ट्रैक पर बम धमाका हुआ। इस धमाके में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को फौरन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया।
रेलवे लाइन के पास मिले जिंदा बम
- मंगलवार सुबह खलीलाबाद स्टेश के करीब रेलवे लाइन पर बस धमाके की सूचना मिली।
- इस धमाके में एक नेपाली युवक का गंभीर रूप से घायल हो गया।
- मौके पर पहुंचे रेलवे व स्थानीय पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया।
- वहीं बम धमाके की जांच शुरू की गई।
- पुलिस को मौके से एक पॉलीथीन में कई जिंदा बस मिले,यहां रेलवे लाइन के पास पड़े थे।
- युवक की पहचान नेपाली मूल के राजू के रूप में हुई जो कि सिलीगुड़ी का रहने वाला था।
- वह कूड़ा बिनने के लिए रेलवे लाइन के किनारे टहल रहा था।
- एक पॉलीथीन में उसे कुछ दिखा जब उसे खोला और बम को हाथ में लिया,
- तब उस बम में धमाका हो गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
- जिंदा बमों को निष्क्रिय करने के लिए बम डिस्पोजल स्क्वॉयड को बुला गया।
आतंकी घटना की साजिश
- रेलवे ट्रैक पर बम धमाके और जिंदा बम मिलने से सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं।
- यूपी एटीएस के कई आधिकारी मौके के लिए रवाना हो गई है।
- वहीं एटीएस के आईजी इस पूर मामले पर अपनी नज़र बनाए हुए हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#bom blast on sant kabir nagar railway track
#bom blast sant kabir nagar railway track
#bom explosion on railway track
#bom explosion on sant kabir nagar railway track
#bom explosion on sant khalilabad railway track
#bomb found on railway track
#खलीलाबाद रेलवे ट्रैक बम विस्फोट
#रेलवे ट्रैक पर बम धमाका
#संतकबीर नगर रेलवे ट्रैक पर बम विस्फोट