राजधानी के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में स्थित एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन के उप निदेशक की कार पर बेखौफ बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े मड़ियांव थाना क्षेत्र में बम से हमला कर हड़कंप मचा दिया। गनीमत रही कि हमले में कारा में बैठे डिप्टी डॉयरेक्टर बाल-बाल बच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो हमलावरों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। (fir lodged bkt lucknow)

deputy director SR Group of Institutions

 

तलवार दंपति डासना जेल से रिहा, जेल में कमाए 84 हजार रूपये किये दान

कॉलेज से घर आते समय हुआ हमला

  • जानकारी के मुताबिक, गोमती नगर में रहने वाले राजेश चौहान बीकेटी स्थित एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन में उप निदेशक (डिप्टी डायरेक्टर) के पद पर कार्यरत हैं।
  • रोज की तरह वह सोमवार दोपहर कॉलेज से घर जा रहे थे।
  • वह रास्ते में भिटौली क्रॉसिंग के पास 3:40 बजे पहुंचे तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी सफारी कार (यूपी 32 जीवी 3000) पर बम से हमला कर दिया और फरार हो गए।
  • अचानक हुए हमले से कार क्षतिग्रस्त हो गई।

deputy director SR Group of Institutions

सण्डीला के मंडी सचिव पर यौन शोषण व दलित उत्पीड़न की रिपोर्ट

  • वहीं मौके पर लोग इधर-उधर भागने लगे।
  • इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
  • थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर कठवारा में रहने वाले महेंद्र सिंह और इंदौराबाग में रहने वाले अनुज सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु की गई है।
  • उन्होंने बताया कि महेंद्र सिंह से राजेश का कुछ दिन पहले विवाद हुआ था।
  • यह हमला इसी के चलते किया जाना संभव हो सकता है।
  • फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और हमलावरों की तलाश में पुलिस की टीम में दबिश दे रही हैं। (fir lodged bkt lucknow)

मुजफ्फरनगर में कब्रिस्तान से मुर्दे चोरी होने से तनाव

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें