यूपी बहराइच के कोतवाली देहात इलाके के नदौना में एक परिवार की खुशियां तब मातम में बदल गयीं जब पूरा परिवार मांगलिक कार्यक्रम से वापस अपने घर लौटा था।
- घर के सभी सदस्य रिस्तेदारी में हुई शादी की खुशियां मनाकर लौटे थे।
- तभी पुरानी रंजिस रखे कुछ लोगों ने सभी पर हथगोले से हमला बोल दिया।
- इस हमले में एक व्यक्ति की लखनऊ ले जाते समय मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन से अधिक घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
- हालाकि इस मामले में पुलिस का कहना है की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
देखिये बम के हमले में कितने हुए घायल
[ultimate_gallery id=”53541″]
यह है पूरा घटनाक्रम
- जानकारी के मुताबिक, कोतवाली देहात इलाके के ओमप्रकाश वर्मा और राजकुमार यादव के बीच कई वर्ष पूर्व से रंजिस चल रही है।
- राजकुमार यादव स्कूल संचालक है और समाज कल्याण विभाग की मिलीभगत से कई घोटाले कर चुका है।
- इसकी शिकायत ओमप्रकाश वर्मा नामक युवक अधिकारियों से करता था।
- ओमप्रकाश द्वारा बार-बार शिकायत किये जाने की वजह से दबंग राजकुमार पहले भी कई बार धमकी दे चुका था।
- लेकिन ओमप्रकाश के नहीं मानने पर उसने उसे ऐसा हथकंडा अपनाया जिसमे ओमप्रकाश की मौत हो गयी।
- जबकि उसके परिजन अस्पताल में जूझ रहे हैं।
- घायलों को देखने जिला अस्पताल पहुंचे एसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी ने बताया की पुरानी रंजिश में गोली चली है।
- इसकी तात्कालिक जांच करवाई जा रही है। पीड़ित परिजनों से तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
- जिला अस्पताल के डाक्टरों ने ओमप्रकाश की हालत देखते ही लखनऊ रेफर कर दिया।
- लेकिन ट्रामा सेंटर ले जाते समय उसकी देर रात मौत हो गयी, आज उसका शव बहराइच भेजा जा रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Bahraich bomb atack
#bomb attack in bahraich
#bomb attack on family
#bomb attack on family one died many injured in bahraich
#death of one
#half a dozen injured
#Kotwali dehat
#Omprakash Verma
#Raj Kumar Yadav
#आधा दर्जन से अधिक घायल
#एक की मौत
#ओमप्रकाश वर्मा
#कोतवाली देहात
#परिवार पर बम से हमला
#बहराइच में बम से हमला
#राजकुमार यादव
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.