उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के कार्यकाल के पहले दिन ही सूबे की प्रशासनिक प्रणाली को सुधारने के संकेत दिए थे, जिसके तहत अब योगी सरकार सीमावर्ती चेक पोस्टों पर भ्रष्टाचार(border check post corruption) को खत्म करने की तैयारी कर रही है।
सीमावर्ती चेक पोस्टों पर योगी सरकार की विशेष(border check post corruption):
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के पहले दिन से प्रशासन की कार्य प्रणाली को सुधारने की बात कही थी।
- जिसके बाद राज्य सरकार सीमावर्ती चेक पोस्टों पर होने वाले भ्रष्टाचार(border check post corruption) को रोकने की तैयारी कर रही है।
- योगी सरकार सीमावर्ती पोस्टों पर अपनी विशेष निगाह बनाये हुए है।
- जिसके तहत राज्य सरकार के राडार पर कई जिले हैं।
सीमावर्ती भ्रष्टाचार रोकने के लिए इन जिलों पर योगी सरकार की विशेष नजर(border check post corruption):
- योगी सरकार अब सीमावर्ती चेक पोस्टों(border check post corruption) पर होने वाले भ्रष्टाचार को रोकने की तैयारी कर रही है।
- जिसके लिए सरकार द्वारा सीमावर्ती जिलों को चिन्हित भी कर लिया गया है।
- इन जिलों में चंदौली, झाँसी, आगरा, सहारनपुर, नोएडा, गाजियाबाद, बलिया,
- महाराजगंज, कुशीनगर, पीलीभीत, जिलों पर सरकार की विशेष नजर है।
- इन सभी जिलों के वाणिज्यकर, पुलिस, परिवहन, खनन, वन-विभाग कर्मचारी अधिकारी राडार पर हैं।
- साथ ही सीमावर्ती इलाकों में संदिग्ध छवि के कर्मचारी-अधिकारी हटाये जायेंगे।
ये भी पढ़ें: वक़्त विकास के लिए दिया जाता है कानून-व्यवस्था पर नहीं- रामगोविंद
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#border check post corruption
#border check post corruption yogi government sorted districts
#Chief Minister
#chief minister yogi adityanath
#chief minister yogi adityanath 5kd
#chief minister yogi adityanath sorted districts to stop check post corruption
#yogi adityanath sorted districts to stop check post corruption
#yogi government sorted districts
#चेक पोस्टों पर भ्रष्टाचार
#योगी सरकार
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार