• कांग्रेस ने देश में सबसे अधिक राज किया लेकिन इनकी गलत नीतियों के चलते बसपा बनानी पड़ी।
  • उन्होंने किसानों के कर्ज माफी के मुद्दे पर भी कांग्रेस को घेरा।
  • पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता में कहा कि हालिया विधानसभा चुनाव के नतीजों से भाजपा ही नहीं, कांग्रेस को भी सबक लेने की जरूरत है
  •  उन्होंने कहा, लोकलुभावन और झूठे वादे करके किसी भी पार्टी की दाल ज्यादा दिन तक गलने वाली नहीं है।
  • तीन राज्यों में बनी कांग्रेस की सरकार की कर्जमाफी की योजना पर भी अब उंगलियां उठ रही हैं।
  • उन्होंने सरकार बनने के बाद सिर्फ दो लाख रुपये वाला कर्ज़ ही माफ किया है
  • मायावती ने किसानों की वकालत करते हुए कहा कि सख्त नियमों व कानूनों से सरकारी व सहकारी बैंकों से किसान बहुत कम कर्ज लेते हैं।
  • लगभग 70 फीसदी किसान अपने गांव के साहूकारों और धन्नासेठों से कर्ज लेते हैं

सभी कर्ज माफ करने के लिए केंद्र व राज्य सरकारों को ठोस नीति बनानी चाहिए।

  • मायावती ने कहा कि भाजपा-कांग्रेस धन्नासेठों के लिए काम करती है।
  • बसपा का रिकार्ड इस मामले में काफी साफ है।
  • उन्होंने सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण के फैसले का स्वागत करने के साथ मुस्लिमों के लिए आर्थिक आधार पर अलग से आरक्षण देने की मांग की है
  • बसपा आर्थिक आधार पर अलग से आरक्षण देने की बराबर मांग करती आ रही है।
  •  मुसलमानों को सार्वजनिक स्थान पर नमाज पढ़ने से रोका जा रहा है

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें