खबर बहराइच से है जहाँ मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महबूबनगर मझरा हंसुलिया निवासी उमेश 26 पुत्र बालक राम ने गोण्डा मैलानी रेल प्रखण्ड पर तिकुनिया से बहराइच जा रही ट्रेन के आगे लगायी छलांग.
- घायल अवस्था उमेश को मोतीपुर स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया.
- जहाँ डाक्टर ने मृतक घोषित कर दिया
- मृतक की बाडी पोस्माटर्म के लिये भेजी जा रही है.
- मौके पर रेलवे व मोतीपुर थाने की पुलिस मौजूद.