ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एण्ड डिप्लोमेंट के तत्वाधान में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं माइक्रो मिशन पर देश के 14 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को लखनऊ स्थित यूपी 100 परियोजना एवं 1090 का भ्रमण कर विस्तृत जानकारी ली।

शुक्रवार की सुबह लखनऊ पुलिस महानिदेशक कार्यालय में 14 देशों के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पहुंचे। डीजीपी जावीद अहमद व एडीजी लॉ एण्ड आर्डर दलजीत ने उन अधिकारियों को सबसे पहले अपराध पर नियत्रंण रखने के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही यूपी डायल 100 कंट्रोल रुम कार्यालय को दिखाया। इसके बाद वे सभी महिला सुरक्षा के लिए बनायी गई योजना 1090 कार्यालय पहुंचे। जहां उन अधिकारियों ने इस विषय पर विस्तृत जानकारी ली।

बताते चले कि माइक्रो मिशन की स्थापना नेशनल पुलिस मिशन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए हुई थी। अब तक 08 माइक्रो मिशन की स्थापना की जा चुकी है, जिसमें देश भर से 150 अधिकारियों का चयन किया जा चुका है। विभिन्न माइक्रो मिशन द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग, ह्यूमन रिर्सोस डेवलपमेंट, लैंगिक अपराध, इन्फ्रेस्ट्रक्चर इत्यादि के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा हैं।

गौरतलब है कि विगत 13 जनवरी 2017 को पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर दिल्ली में माइक्रो मिशन-4 की एक बैठक पुलिस महानिदेशक यातायात अनिल अग्रवाल द्वारा आयोजित की गई। जिसमें सभी अधिकारियों द्वारा प्रशंसा की गई थी। श्री अग्रवाल द्वारा नेशनल पुलिस मिशन (एनपीएम) के पारुप एक विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनायी गई। इस प्रोजेक्ट में 14 देशों के वरिष्ठ अधिकारियों संग आईपीएस अफसर शामिल है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#1090 visits
#1090 का भ्रमण
#14 countries IPS
#14 देशों आईपीएस
#BPR & D
#BPR & D team ka lucknow daura
#BPR & D team lucknow visit
#BPR&D team lucknow visit
#BPR&D team visit
#Bureau of Police Research and Development
#Bureau of Police Research and Draft
#DG BPRD Ms Meera Borwankar visits
#dial 100 office
#lucknow
#National Police Mission
#Police Research and Development
#released UP100 Brochure
#Women Power Line 1090
#पुलिस अनुसंधान और विकास
#बीपीआर एंड डी
#ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एण्ड डिप्लोमेंट
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.