Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अब जल्द ऑनलाइन मिलेंगे यूपी के खादी उत्पाद :CM

brand
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खादी उद्योग को बढ़ावा देने और उसे एक विशेष ब्रांड के रूप में लाने  की तैयारी में हैं।

राज्य सरकार उत्तर प्रदेश में खादी वस्तुओं की बिक्री बढ़ाकर उद्योग की क्षमता को बढ़ने की कोशिश कर रही है। इस उपाय से   ग्रामीणों की आय को बढ़ावा मिलेगा जिससे उनकी आर्थिक समस्याएं कुछ कम हो सकेंगी। साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बनेंगे।

ये भी पढ़ें :ई-सुविधा बंद: आज भी रहेगी हड़ताल, तीस करोड़ का हुआ नुकसान!

विशिष्ट ब्रांड के रूप में बनेगी पहचान

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खादी को बढ़ावा देने और इसे विशेष ब्रांड के रूप में उतारने वाले हैं।
  • इसके लिए युवाओं को प्रेरित कर उन्हें बेरोजगार देने की भी योजना है।
  • इस प्रयोजन के लिए रोडमैप तैयार कर लिया गया है।
  • यूपी खादी और ग्राम्योग विभाग ने खादी उत्पादों को विशिष्ट ब्रांड के रूप में पहचानने के लिए लोगो भी तैयार किया है।
  • इसके लिए पूरे देश में चल रहे फैशन संस्थानों के साथ मिलकर काम करने की योजना है।
  • इसके लिए प्रशिक्षण देने के साथ ही कौशल कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जायेगा।
  • विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने इस बारे में जानकारी दी
  • उन्होंने कहा कि हम देश के फैशन डिजाइनरों के साथ यूपी आधारित खादी इकाइयों को संभालने में सहयोग करेंगे।
  • इसके साथ ही कड़ी के कारीगरों को भी कौशल प्रदान करेंगे।
  • खादी को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खरीदारों तक पहुंचाने के लिए इसे ऑनलाइन भी किया जायेगा।
  • इसके लिए अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट के साथ एक ब्रांड तैयार कर खादी को लोगों तक पहुंचाया जायेगा।
  • सहगल ने बताया कि अमेज़ॅन ने पहले से ही इस संबंध में दिलचस्पी जाहिर की है।
  • सरकार विभिन्न वस्तुओं की बिक्री मूल्य में छूट देने के बजाय खादी उद्योगों को उत्पादन आधारित सब्सिडी प्रदान करेगी।
  • ​​खादी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनियों का भी आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :अवैध डीजल-पेट्रोल के अड्डों पर छापा, एक दर्जन कारोबारी गिरफ्तार!

ये भी पढ़ें :

Related posts

हमारी खबर पर SHO लाईन हाजिर, SI सस्पेंड!

Sudhir Kumar
8 years ago

मेरठ में पीड़ितों ने कमिश्नरी में किया आत्मदाह का प्रयास

Sudhir Kumar
6 years ago

सरकारी विभागों पर विजली बिल 35 करोड़ 52 लाख रुपया बाकी।

Desk
2 years ago
Exit mobile version