शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर स्थित BRD मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने से तकरीबन 30 बच्चों की मौत(BRD hospital incident) हो गयी थी, जिसके बाद से मामले में सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। जिसके बाद शनिवार को योगी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह गोरखपुर जिले के दौरे पर जायेंगे। इसी क्रम में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के भी कई नेता शनिवार को BRD हॉस्पिटल का दौरा करेंगे।

यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी करेंगे गोरखपुर का दौरा(BRD hospital incident):

  • गोरखपुर के BRD हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित होने से तकरीबन 30 बच्चों की मौत हो गयी थी।
  • जिसके बाद मामले में सरकार की काफी किरकिरी हुई थी।
  • शनिवार को योगी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह गोरखपुर के दौरे पर जायेंगे।
  • यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर और यूपी प्रभारी गुलाम नबी आजाद भी शनिवार को गोरखपुर जायेंगे।
  • जहाँ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और यूपी प्रभारी पीड़ितों से मुलाकात कर सकते हैं।

शासन ने दिया ये बयान(BRD hospital incident):

  • प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी का बयान गोरखपुर मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन की आपूर्ति बन्द होने से कोई मौत नहीं हुई।
  • कुल 7 लोगों की मौत हुई है।
  • अवनीश अवस्थी ने बताया कि मैंने गोरखपुर के डीएम् से बात की है।
  • डीएम ने मुझे पूरी जानकारी दी है इंशेफलाइटिस से 2 मौत हुई हैं, कुल 7 लोगो की मौत हुई है।
  • गोरखपुर के बी0आर0डी0 मेडिकल काॅलेज में आॅक्सीजन की कमी के कारण किसी रोगी की मृत्यु नहीं हुई।
  • उन्होंने बताया कि आॅक्सीजन की कमी से पिछले कुछ घण्टों में मेडिकल काॅलेज में भर्ती कई रोगियों की मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में कतिपय समाचार चैनलों में प्रसारित समाचार भ्रामक हैं।
  • जिलाधिकारी मेडिकल काॅलेज में मौजूद रहकर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
  • वहीं गोरखपुर के बी0आर0डी0 मेडिकल काॅलेज में आॅक्सीजन की कमी के कारण किसी रोगी की मृत्यु नहीं हुई है।
  • यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि आॅक्सीजन की कमी से पिछले कुछ घण्टों में मेडिकल काॅलेज में भर्ती कई रोगियों की मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में कतिपय समाचार चैनलों में प्रसारित समाचार भ्रामक हैं।
  • उन्होंने बताया कि इस समय गोरखपुर के जिलाधिकारी मेडिकल काॅलेज में मौजूद रहकर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

क्या है पूरा मामला?(BRD hospital incident):

  • बीआरडी मेडिकल कालेज में इंसेफेलाइटिस का इलाज कराने आये मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल सकी।
  • कल 23 मरीजों के और आज यानी 11 अगस्त को 7 मरीजों के मरने की पुष्टि डीएम ने भी की थी।
  • बता दें कि मेडिकल कालेज के नेहरु अस्‍पताल में सप्‍लाई करने वाली फर्म का 69 लाख रुपए का भुगतान बकाया था।
  • जिसके चलते गुरुवार शाम को फर्म ने अस्‍पताल में लिक्विड ऑक्‍सीजन की आपूर्ति ठप करने की ख़बरें थीं।
  • वहीँ बड़ी संख्या में मौत की ख़बरें बाहर आने पर सरकार इसका खंडन करती दिखाई दे रही है।
  • मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि केवल 7 की मौत हुई और ओक्सीजन की कमी से नहीं हुई।
  • गुरुवार से ही मेडिकल कालेज में जम्‍बो सिलेंडरों से गैस की आपूर्ति की जा रही है।

BRD जुटा लीपापोती में(BRD hospital incident):

  • बीआरडी मेडिकल कालेज में दो साल पहले लिक्विड आक्‍सीजन का प्‍लांट लगाया गया था।
  • फ़िलहाल (oxygen supply stopped) जिम्मेदार अधिकारी पूरे मामले की पड़ताल कर रहे हैं।
  • DM राजीव रौतेला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि कल रात में आक्सीजन की कमी जरुर हुई थी।
  • मगर आक्सीजन की कमी से किसी की मौत नही हुई है।
  • मौतों की संख्या को लेकर सरकार खंडन कर रही है जबकि BRD भी लीपापोती में लगा है।

ये भी पढ़ें: सीएम के गढ़ में मौत का कहर, 48 मौतों का जिम्मेदार कौन?

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें