- उन्नाव। जिले की बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम देवली इस्लामाबाद में मिला एक कोविड-19 का पाज़िटिव।
- श्याम मुरारी पुत्र रंजन निवासी बेबली इस्लामाबाद थाना बेहटा मुजावर तहसील बांगरमऊ जिला उन्नाव का रहने वाला है।
- श्याम मुरारी की कोविड19 की पाजटिव रिपोर्ट आने के बाद अब जिले में 4 केस हो गए है जिसमे एक निगेटिव हो चुका हैं।
- हालाकि प्रशासन ने कोई कोई कसर नही छोड़ रहा है।
- शहर, शुक्ला गंज ,भगवंत नगर में सुमेरपुर के बाद अब जिले की सीमा के बांगरमऊ विधानसभा के अंतर्गत यह मामला आया है।