Breaking : सुल्तानपुर में नही रुकी श्रमिक स्पेशल ट्रेन चेन पुलिंग कर लखनऊ नाका रेलवे क्रासिंग पर उतरे प्रवासी यात्री
Desk Reporter
सुल्तानपुर। सुल्तानपुर मैं नही रुकी श्रमिक स्पेशल ट्रेन चेन पुलिंग कर लखनऊ नाका रेलवे क्रासिंग पर उतरे प्रवासी यात्री।
रेल प्रशासन ने लापरवाही से झाडा पल्ला ,कहा सुल्तानपुर के यात्री होने की नही मिली थी आधिकारिक सूचना।कंटोल रूम ने ट्रेन को नान स्टॉप सुल्तानपुर था बताया।जिला प्रशासन ने भी ट्रेन ओर यात्रियों के आने की किसी भी आधिकारिक सूचना न होने की कही बात।तब आखिर किसकी लापरवाही के चलते ट्रेन मैं सवार हुए यात्री , और अब कौन लेगा इस लापरवाही की जिम्मेदारी।पंजाब से बलिया जा रही थी श्रमिक स्पेशल ट्रेन ।