उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में शनिवार 5 अगस्त को जगदीशपुर ब्लॉक में तैनात सेक्रेट्री मंजीत कुमार द्वारा फाइल पास करने के नाम पर हजारो रुपये घूस लेने का मामला सामने आया था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए uttarpradesh.org ने इसे शीर्षक ‘सूबे में सरेआम घूस ले रहा सेक्रेट्री’ के साथ प्रमुखता से चलाया था. हमारी इस खबर अमेठी के जिला अधिकारी योगेश कुमार ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है. जिसके बाद उन्होंने वीडियो में कैद हुए इस सेक्रेट्री का नाम व पदनाम पहचान होने के बाद उसे निलंबित करने तथा मामले में तत्काल कार्यवाही का आदेश दे दिए हैं. इस दौरान जिलाधिकारी अमेठी ने ये भी कहा कि घूसखोर और भ्रष्टाचारी पर कोई रियायत नही बरती जायेगी.

ये था पूरा मामला-

https://youtu.be/900l_SMOc7I

  • सूबे के सरकारी विभागो में घूस खोरी व भ्रष्टाचार खूब फल फूल रहा है ।
  • लोगो का आरोप है कि सरकारी विभाग में तैनात बाबू से लेकर चपरासी तक कोई भी काम बगैर घूस लिये नहीं करते है.
  • इन लोगो को सरकार हर तरह की सुविधा के साथ मोटी रकम सेलरी के रूप में हर माह देती है.
  • लेकिन इसके बावजूद ये लोग कोई भी सरकारी काम करने से पहले किये गये काम के बदले लोगो से मोटी रकम वसूलते है.
  • रकम मिलने के बाद में ही काम हो पाता है.
  • इस बीच अगर कोई व्यक्ति रकम नहीं दे पाता है तो उसके काम में किसी न किसी तरह का पेच फसाँकर काम को रोक दिया जाता है.
  • ये तब तक चलता है जब तक आया व्यक्ति उनकी “मांगों” को पूरा ना कर दे.

बगैर घूस के काम करा पाना नामुमकिन-

  • हालत ये है कि बगैर घूस के जनपद के कई विभागों में लोगो का काम हो पाना मुमकिन नहीं नामुमकिन है.
  • प्रदेश के जनपद अमेठी में भ्रष्टाचार चरम पर है.
  • यहाँ सरकारी विभागों में तैनात अधिकारी और बाबू की इस कार्यशैली को देख कर तो यही लगता है.
  • यहाँ तैनात अधिकारी और बाबू को किसी का भी भय नहीं है.
  • अमेठी जनपद में भी कुछ इसी तरह काम करने के एवज में घूस लेने का एक कथित वीडियो सामने आया है.
  • मामला जिले के जगदीशपुर ब्लॉक का है.
  • जहाँ ब्लॉक में तैनात सेक्रेट्री मंजीत कुमार फाइल पास करने के नाम पर हजारो रुपये घूस लेते दिखायी पड़ रहा है.
  • घूसखोरी की यह वारदात पास ही खड़े एक व्यक्ति के मोबाइल के कैमरे में कैद हो गयी थी.
  • जिसको लेकर Uttarpradesh.Org ने ‘सूबे’ में सरेआम घूस ले रहा ‘सेक्रेट्री” से खबर फ्लैश की थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें