भाई बना भाई की जान का दुश्मन

मथुरा के थाना वृंदावन क्षेत्र में एक भाई के द्वारा दूसरे भाई को गोली मारने की घटना सामने आई है गोली लगने से व्यक्ति घायल हो गया।जिसे परिजनों ने उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जांच में जुट गई।

मामला संपत्ति से जुडा हुआ बताया जा रहा है। जिसको लेकर दो भाई आमने सामने आ गए और मामला यहां तक गरमा गया कि दोनों भाई आपस में एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गए।
आज एक भाई ने दूसरे भाई के गोली मार दी। जिससे एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।और घटना की जांच में जुट गई।घायल व्यक्ति जो कि हॉस्पिटल में इलाज करा रहा है वह व्यक्ति अपने ही भाई पर गोली मारकर जान लेने का आरोप लगा रहा है।
उसके द्वारा बताया गया कि वह अपने गेस्ट हाउस के मैन गेट पर रोजाना की तरह बैठा हुआ था जहां पर उसके सौतेले भाई और चचेरे भाई के द्वारा उस पर जानलेवा हमला कर दिया गया और उसके ऊपर गोलियां चला दी। गोली लगने के बाद परिजनों के द्वारा उसको सिटी हॉस्पिटल मथुरा में इलाज के लिए लाया गया । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सच्चाई जानने की भरसक प्रयास किया।क्षेत्र में इतनी बड़ी घटना होने के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है लेकिन कोई भी व्यक्ति इस मामले को लेकर बोलने को तैयार नही है आखिर इतने बड़े गोली कांड को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों समेत मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शीक्यों मौन है।

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें