राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के मनोहरापुर गांव में एक युवक ने बहन को प्रताड़ित किये जाने की सूचना पाकर पहुंचे उसके भाई की पिटाई के साथ दांतों से साले की बाएं हाथ की उंगली काट ली। बहन के साथ घायल भाई अपनी कटी उंगली हाथ मे लेकर कोतवाली पहुंचा जहां पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी पहुंचाया। यहां से चिकित्सक ने उसे ट्रॉमा सेन्टर रेफर कर दिया। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पति व चचेरे भाई पर मामला दर्ज कर आरोपी पति को हिरासत मे ले लिया है।
यह है मामला
- डेबरिया-भरसवां के मजरा मनोहरापुर निवासी विमला देवी ने पुलिस को तहरीर देते हुये बताया मेरा पति शिवकुमार यादव (राजू) मुझे आये दिन मारने पीटने के साथ प्रताड़ित करता है।
- पति ने उसे बुरी तरह मारा-पीटा जिसकी शिकायत उसने भौदंरी के रानीखेड़ा गांव में रहने वाले अपने भाई सुनील यादव से की।
- जो सुबह पति शिवकुमार को समझने पहुंचा तो पति व उसके चचेरे भाई सतेन्द्र यादव के साथ मिलकर भाई सुनील की जमकर पिटाई कर दी।
- लेकिन जब पिटाई से मन नहीं भरा तो पति शिवकुमार ने भाई के बाएं हाथ की उंगली को अपने दांतों से काट कर अलग कर दिया।
- जिसके बाद दर्द से तड़प रहे भाई व उसकी कटी उंगली को लेकर कोतवाली पहुंची।
- इंस्पेक्टर रामपाल यादव ने बताया विमला देवी की तहरीर पर आरोपी पति शिवकुमार और चचेरे भाई सत्येन्द्र के खिलाफ प्रताड़ना, मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी पति को हिरासत मे ले लिया गया है।