राजधानी के कैंट इलाके में दो चचेरे भाई मामूली विवाद में आमने सामने आ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे पर फायर झोंक दिया।

  • अपने साथी पर फायर होते देख उसके साथी आग बबूला हो गए और दूसरे पक्ष पर लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
  • दोनों घायलों को पुलिस ने सिविल पहुंचाया गया जहां उनका ईलाज जारी है।
  • इंस्पेक्टर कैंट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह है घटनाक्रम

  • जानकारी के मुताबिक, नयी बस्ती कैंट निवासी धीरज (30) पुत्र सोहनलाल पेशे से प्रोपेर्टी डीलर है।
  • धीरज का अपने चचेरे भाई दीपू, राजकरन व जॉनी से पैसे को लेकर कुछ विवाद चल रहा था।
  • मंगलवार तड़के सुबह दीपू अपने सहयोगियों के साथ पैसे मांगने के लिए धीरज के पास गया।
  • पैसों की लेनदेन को लेकर दोनों मे विवाद बढ़ गया। धीरज द्वारा पैसे के लिए मना करने पर दीपू आग बबूला हो गया।
  • दीपू ने अपनी कमर से रिवाल्वर निकालकर दीपू परफायर झोंक दिया।
  • गोली धीरज के बाई कंधे पर लगी जिससे धीरज लहूलुहान होकर गिर गया।
  • उधर दीपू ने जब धीरज पर फायर झोंका तो धीरज के सहयोगियों ने दीपू व उसके भाइयो को पीटना शुरू कर दिया।
  • धीरज के सहयोगियों ने लाठी डंडों से दूसरे पक्ष के लोगो को पीटा और एक ने दीपू पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया।
  • घटना की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को सिविल पहुंचाया जहां दीपू और धीरज का ईलाज जारी है।
  • इंस्पेक्टर कैंट ने बताया कि मामला आपसी लेनदेन का है और जांच की जा रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें