राजधानी के हसनगंज थाना क्षेत्र में स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय में सोमवार को बीएससी एक छात्रा ने अपने ही प्रोफ़ेसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। छात्रा का आरोप है कि क्लास के बाद प्रफेसर ने सभी छात्राओं को जाने को कहा, लेकिन मुझे रोक लिया गया। (Lucknow university professor)

वृक्षों और बाघों को बचाने के लिए एक प्रयास

  • इसके बाद उन्होंने अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया।
  • इससे पहले भी उन्होंने इस तरह की कोशिश की थी।
  • इसके बाद छात्रा ने प्रॉक्टर कार्यालय में लिखित शिकायत की है।
  • छात्रा के साथ उसके घरवाले भी प्रॉक्टर कार्यालय में शिकायत करने आए थे।
  • बता दें कि लखनऊ विवि हमेशा विवादों में रहा है।
  • यहां कभी दंगा तो कभी मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं।
  • यहां पढ़ने वाली छात्राएं पहले भी छेड़छाड़ का आरोप लगा चुकी हैं।
  • फ़िलहाल मामले की जांच की जा रही है।

सदर स्थित अर्बन पीएचसी प्रसव सुविधा शुरू

मामले को दबाने में जुटे रहे विभागीय कर्मचारी

  • लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर विनोद सिंह ने बताया कि बीएससी में पढ़ने वाली एक छात्रा ने लिखित शिकायत की है।
  • शिकायत में छात्रा ने प्रोफ़ेसर पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है।
  • छात्रा से बात करने के साथ ही आरोपित प्रफेसर को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
  • प्रॉक्टर ने बताया कि छात्रा की शिकायत को विमन ग्रीवांस सेल को फॉरवर्ड कर दिया गया है।
  • आगे की कार्रवाई वहीं से की जाएगी।

धनतेरस 2017: ये है पूजा का शुभ मुहूर्त का समय

  • अगर मामला सही मिला तो आरोपित प्रफेसर के खिलाफ कार्रवाई कर छात्रा को पूरा न्याय दिलाया जायेगा।
  • छात्रा का आरोप है कि उसने जब प्रॉक्टर कार्यालय में शिकायत की तो पहले विभागीय लोग मामले को दबाने में जुट गए।
  • हालांकि विरोध करने के बाद छात्रा ने फोन करके प्रॉक्टर को बुलाया और पूरे मामले की जानकारी देकर लिखित शिकायत की है। (Lucknow university professor)

सीएमओ की छापेमारी में बंद मिली पीएचसी, चार डॉक्टर मिले गायब

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें