Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गाजियाबाद : बीएसएफ जवान ने की साथी गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला में दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां बृज विहार स्थित बाल भारती स्कूल में बीएसएफ के एक जवान ने सोते हुए साथी की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों जवानों के बीच रात को किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस आरोपी जवान को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। बीएसएफ ने भी इस घटना पर जांच बैठा दी है।

जानकारी के मुताबिक किसान यात्रा के चलते कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग के लिए बीएसएफ कोरेगांव की 95वीं बटालियन गाजियाबाद आई हुई है। रात करीब 8:00 बजे बटालियन बृज विहार स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल में पहुंची थी। बीएसएफ कांस्टेबल जगप्रीत सिंह निवासी ग्राम भंबोई थाना रंगर नागल जिला गुरदासपुर पंजाब और अजीत सिंह निवासी मलकपुर थाना कनवन पठानकोट पंजाब के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। उनके साथियों ने दोनों को समझा कर शांत करा दिया और सभी सोने चले गए। सुबह करीब 6:00 बजे अजीत ने अपनी राइफल इंसास से जगप्रीत को गोली मार दी।

आरोपी कॉस्टेबल की एक गोली दूसरे जवान के सिर में जबकि दूसरी गोली शरीर के दूसरे हिस्से में लगी थी। घटना के बाद इसकी जानकारी बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। राकेश मिश्रा ने कहा कि बीएसएफ की यह यूनिट गुरुग्राम की है। गाजियाबाद एसपी वैभव कृष्णा ने बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों ही कॉस्टेबल के बीच किसी व्यक्तिगत मुद्दे को लेकर बहस हुई थी। आरोपी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है और कानून कार्रवाई की जाएगी।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति की सभी को दी बधाई। अखिलेश के नोएडा न जाने के सवाल पर बोले सीएम आस्था ठीक अंधविश्वास ठीक नही, क्राइम के मुद्दे पर बोले जो लोग अपराधियो को संगरक्षण देते थे वही सवाल उठा रहे है।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

त्रिकोणीय प्रेम संबंध में प्रेमी युगल की गोली मारकर हत्या

Sudhir Kumar
6 years ago

मुलायम सिंह से मुलाकात के बाद अखिलेश ने किया ट्वीट

Dhirendra Singh
8 years ago
Exit mobile version