Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सिस्टम से परेशान BSF जवान की आपबीती सुन निकल आयेंगे आंसू

bsf soldier

bsf soldier

देश के बहादुर जवान सरहद पर दिन-रात हर मौसम में तैनात रहकर देशवासियों की रक्षा करते हैं मगर उसी देश में जब सैनिक का अपमान होता है तो बहुत दुःख होता है। सहारनपुर में BSF के एक जवान का ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देश की सेवा करने वाला सैनिक अपने ही देश में परिवार के लिए न्याय के लिए गुहार लगा रहा है। मगर स्थानीय पुलिस ने उसकी समस्या सुनकर उसका निवारण करने की जगह खरी-खोटी सुना दी।

 

अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर :

सिपाही ने ग्राम प्रधान पर लगाया आरोप :

सहारनपुर में BSF के जवान अजय कुमार ने आरोप लगाया है कि स्थानीय पुलिस ने ग्राम प्रधान और लेखपाल के साथ मिलकर उसकी पुश्तैनी जमीन पर कब्ज़ा कर लिया है। इसके साथ ही जवान का आरोप है कि थाना गंगोह पुलिस ने उनके परिजनों के साथ मारपीट की और उनके घर जाकर भी तोड़फोड़ की है। वायरल हो रहे वीडियो में BSF के सिपाही ने पुलिस पर आरोप लगाया कि 20 दिन से झूठे मामले में फंसाकर उनके पिता को जेल में बंद कर दिया है।

थानाध्यक्ष ने की सिपाही की बेइज्जती :

BSF के सिपाही ने जब अपनी समस्या थानाध्यक्ष संजीव कुमार से जाकर कही तो जवान की मदद करने की बजाय संजीव कुमार ने कहा कि ‘बॉर्डर पर तुम लोग पत्थर खाते हो, यहाँ आये तो जेल भेज दूंगा’। इसके बाद सैनिक ने डीएम, एसएसपी से को पत्र लिखकर इंसाफ की गुहार लगाई है मगर अब तक कोई कार्यवाई नहीं हुई है। बीएसफ जवान के अनुसार, लेखपाल ने उनकी बहनों को भी नामजद कर लिया है। स्थानीय पुलिस प्रतिदिन उनके घर आकर तोड़फोड़ कर रही है। देश के जवान के साथ हो रहे प्रशासन के ऐसे व्यवहार के खिलाफ स्थानीय लोग आक्रोशित हो चुके हैं। पुलिस का इस मामले में काफी नाम खराब हो रहा है तभी तो उसके वरिष्ठ अफसर कुछ भी बोलने से बचते दिख रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें : कासगंज में हालात काबू में, बाहरी नेताओं के जाने पर रोक: DGP ओपी सिंह

Related posts

बदमाशो ने भाजपा विधायक कपिलदेव के आँखों में डाली मिर्ची !

Ashutosh Srivastava
8 years ago

बीजेपी सांसद दद्दन मिश्रा का अखिलेश पर पलटवार, सरकार किसी दल के आधार पर कार्यवाही नही करती, कानून हाथ में लेने वाला कोई भी दल बक्सा नही जाएगा, किसानों के मुद्दों पर सियासत नही होने दी जाएगी, उत्पादन ज्यादा होने से आलू के भाव गिरे

Desk
6 years ago

फतेहपुर: किसानों की जमीन पर हो रहा लाखों का अवैध खनन

UP ORG Desk
5 years ago
Exit mobile version