बीजेपी उत्तरप्रदेश चुनाव में एक बार फिर अयोध्या के राममंदिर को चुनावी मुद्दा बनाने में जुड़ गई है। हालांकि बीजेपी के शीर्ष नेता इस पर स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कह रहे थे। लेकिन आज लखनऊ में बीजेपी का यूपी चुनाव के मद्देनज़र घोषणा-पत्र में शामिल राममंदिर के मुद्दे से विरोधी दल चौकस हो गए है। विरोधी पार्टियों ने बीजेपी पर इस विवादित मुद्दे को लेकर हमला बोलना शुरू कर दिया है।
सपा ने बीजेपी को दी नसीहत
- समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी ने बीजेपी के राममंदिर के मुद्दे पर हमला किया।
- शनिवार को अमित शाह ने कहा कि यूपी में सरकार बने पर संवैधानिक तरीके से राममंदिर का निर्माण किया जाएगा।
- इस पर सपा नेता राजेंद्र चौधरी ने अमित शाम पर पटलवार किया।
- उन्होंने कहा कि अभी बाबरी मस्जिद का मामला सुप्रीम कोर्ट में है।
- ऐसे में बीजेपी राममंदिर का मुद्दा बार-बार ना दोहराएं।
बसपा ने बीजेपी को राममंदिर मुद्दे पर घेरा
- बसपा सुप्रीमों ने भी बीजेपी को राममंदिर के मुद्दे पर घेरा।
- उन्होंने कहा कि यह मामल सुप्रीम कोर्ट में है।
- कोर्ट बीजेपी को इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाने देगा।
- यूपी की जनता फिर से बीजेपी को राम मंदिर के मुद्दे को भुनाने नहीं देगी।
- उन्हें (पीएम मोदी) समझना होगा कि ये यूपी है, गुजरात नहीं।
देश भर में किसान बेहाल
- राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि देश भर में किसान बेहाल है।
- प्रदेश में भी किसानों के लिए भी बीजेपी ने कुछ नहीं किया।
- साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी को सझना होगी कि यूपी को वो गुजरात नहीं बना सकते हैं।
- उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश की जनता को केवल सपा पर विश्वास करती है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##UPElections2017
#Amit Shah
#babari masjid
#babari masjid supreme court
#Babri Masjid
#babri masjid and ram mandir
#bjp manifasto
#BSP
#manifasto
#Mayawati
#rajendra chaudhary
#Ram Mandir
#ram mandir supreme court
#sp manifasto
#Supreme court
#अयोध्या राममंदिर
#बाबरी मस्जिद
#बीजेपी उत्तरप्रदेश
#राममंदिर