बहुजन समाज पार्टी ने कल लखनऊ में हुई रैली के बाद भगदड़ के लिये प्रदेश की सपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुये प्रेस नोट जारी किया है। बसपा ने इसमें यूपी की सत्ता पे काबिज समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाये हैं।BSP Press Note

  • बसपा ने ने कहा कि जो काशीराम की पुण्यतिथि के अवसर पर रैली में मंची भगदड़ से 2 लोगों की मौत के लिये सपा सरकार ही जिम्मेदार है।
  • इस घटना के लिये सपा सरकार के द्वारा अव्यवस्था और लचर प्रशासनिक व पुलिस प्रशासन जिम्मेदार है।
  • बहुजन समाज पार्टी ने अखिलेश सरकार पर हमला बोलते हुये कहा कि : BSP के स्वाभिमानी लोगों को 2-2 लाख रुपये की सरकारी खैरात देने से अच्छा है कि उन्हें न्याय मिले।

यह भी पढ़ें : बसपा की महारैली से विरोधियों में हलचल- बसपा सुप्रीमो

  • इस घटना के जो भी जिम्मदार व दोषी हैं उनके खिलाफ बसपा सख्त कार्यवाई की माँग करती है।
  • समाजवादी सरकार जिम्मेदार दोषियों के खिलाफ तुरन्त कार्यवाही करे।

यह भी पढ़ें : 9 महीने पहले केंद्र सरकार को करना चाहिए था सर्जिकल स्ट्राइक- बसपा सुप्रीमो

  • बसपा सुप्रीमों ने सपा सरकार पर हमला बोलते हुये कहा है कि दुर्घटना व साम्प्रदायिक दंगे आदि के मामले में सरकारी धन को बाटने को ही न्याय मान लिया है जो कि गलत है।

यह भी पढ़ें : वीडियो: मायावती की रैली में उमड़ी भीड़ का सच!

  • मायावती ने कहा कि उत्तर परदेश की सपा सरकार कानून व्यवस्था में पूरी तरह फ्लॉप हो चुकी है।
  • सपा सरकार सरकारी धन देने की आड़ में अपराधियों को बचाने का काम कर रही है।
  • मायावती ने सपा सरकार पर हमला बोलते हुये कहा कि ये कौन सा समाजवादी इंसाफ है जिसकी नई परम्परा वर्तमान सपा सरकार में शुरू की गयी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें