संसद के शीतकालीन सत्र के छठे दिन भी संसद के दोनों सदन हंगामे के चलते दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं, जिसके बाद उत्तर प्रदेश बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने राज्य सभा से बाहर निकलकर मीडिया से बातचीत की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला:

  • नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चारों ओर से घिरे हुए हैं।
  • इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को संसद भवन के बाहर मीडिया से बीतचीत में पीएम पर हमला किया।
  • जिसमें उन्होंने कहा कि, मैं पीएम से पूछना चाहती हूँ कि, अगर उन्होंने इतना अच्छा काम किया है तो, घबरा क्यों रहे हैं।
  • उन्होंने आगे कहा कि, नोटबंदी का देश के हर हिस्से में विरोध किया जा रहा है।
  • साथ ही उन्होंने लोगों के सड़कों पर भी उतरने की बात कही।

राष्ट्रपति संज्ञान लें:

  • बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे कहा कि, इस मामले का राष्ट्रपति को संज्ञान लेना चाहिए।
  • मायावती ने कहा कि, मैं राष्ट्रपति से निवेदन करती हूँ कि, नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तलब करें।
  • उन्होंने आगे कहा कि, राष्ट्रपति को यह पूछना चाहिए कि,
  • “वो जनता की मुश्किलों को कम करने के लिए क्या कर रहे हैं”।
  • गौरतलब है कि, नोटबंदी पर सभी विपक्षी दल सुप्रीम कोर्ट के पास गए थे,
  • जिस पर सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट पहले ही इंकार कर चुका है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें