यूपी के शाहजहांपुर जिले में बसपा प्रत्याशी अवधेश वर्मा ने चुनाव आयोग के नियमों को ताक पर रखकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई हैं।

  • अवधेश वर्मा ने सरकारी भवन गेस्ट हाउस में अपनी गाड़ी जबरन खड़ी की। लोगों ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी।
  • इसके बाद उड़नदस्ता और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे।
  • उन्होंने परमीशन की जांच करने के बाद गाड़ी हटवा दी।
  • बता दें कि पहले भी बसपा प्रत्याशी रहे चुके पूर्व राज्यमंत्री अवधेश वर्तमान समय में तिलहर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी हैं।

नामांकन के दौरान किया शक्तिप्रदर्शन

  • जानकारी के मुताबिक, सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट मे नामांकन कराने के लिए तिलहर विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी अवधेश वर्मा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन कराने पहुंचे।
  • उनके साथ कई गाड़ियों पर झंडे भी लगे थे। कलेक्ट्रेट परिसर से बाहर रोड पर बैरियर लगे होने की वजह से अवधेश वर्मा ने अपनी गाड़ियां पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जबरन खड़ी कर दी।
  • हालांकि वहां पर मौजूद पुलिस ने गाड़ी खड़ी करने के लिए मना भी किया था।
  • लेकिन पुलिस की एक न चली और अवधेश वर्मा अपनी गाड़ियां खड़ी करके नामांकन कराने के इंतजार करने लगे।
  • सीओ सिटी अवनीशवर चंद्र श्रीवास्तव ने गाड़ियों की परमीशन चेक की।
  • इसके बाद सरकारी डंडा चला तो गाड़ियां वहां से हटा दी गईं।

नेता दिखा रहे क्षेत्र में भौकाल

  • बता दें कि क्षेत्र में अपनी हनक और दबदबा दिखाने के लिए वर्तमान समय में नेता अपने-अपने क्षेत्र में भौकाल दिखा रहे हैं।
  • हालाकि चुनाव आयोग का डंडा इनपर लगातार चल रहा।
  • इन नेताओं की प्रचार सामग्री भी जब्त की जा रही है।
  • इतना ही नहीं इन दबंग नेताओं पर कई केस भी दर्ज किये जा चुके हैं फिर भी यह अपनी हेकड़ी से बाज नहीं आ रहे हैं।

देखिये तस्वीरें:

[ultimate_gallery id=”48938″]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें