अपने हर भाषण में दलित की बेटी कहने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती के अमीर प्रत्याशी मेरठ में शनिवार को नामांकन के तीसरे दिन शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपना नामांकन करने पहुंचे।
- बता दें कि बसपा के हस्तिनापुर प्रत्याशी योगेश वर्मा रोड शो करते हुए करोड़ों की गाड़ी हमर से पहुंचे।
- उन्होंने अपना नामंकन किया, साथ ही बसपा के दक्षिण प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी,
- बसपा शहर प्रत्याशी पंकज जोली ने नामांकन किया।
- वहीं बीजेपी के सिवालखास प्रत्याशी जितेंद्र सतवई ने भी नामांकन किया।
- साथ ही यूपी के कैबिनेट मंत्री व किठौर से सपा के प्रत्याशी शाहिद मंजूर को टक्कर देने रालोद के प्रत्याशी चेयरमैन मतलूब गॉड ने भी नामांकन किया।
- साथ ही दो निर्दलय प्रत्याशियों ने भी नामांकन किया और अपनी जीत होने पर जनता की सेवा करने व विकास करने की बात कही।