चुनाव में हार के बाद बसपा चीफ मायावती ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने EVM में गड़बड़ी कर चुनाव जीता है. मायावती ने चुनाव आयोग से भी इसकी शिकायत की थी लेकिन आयोग ने स्पष्ट किया था कि ऐसी कोई गड़बड़ी EVM में नहीं की गई और ना ही ऐसा कुछ संभव है. लेकिन मायावती ने लगातार EVM में गड़बड़ी की बात कही और महीने की 11 तारीख को काला दिवस मनाने की बात भी कही थी.

आज मायावती ने बीजेपी की सरकार पर भी हमला बोला. शपथ ग्रहण के अगले ही दिन मायावती ने योगी सरकार पर हमला बोल दिया है.

मायावती ने बीजेपी पर बोला हमला:

  • मायावती ने कहा कि आरएसएस के अजेंडे को बीजेपी आगे बढ़ा रही है .
  • बसपा चीफ ने कहा कि EVM में गड़बड़ी के मामले में कोर्ट जायेंगे.
  • अगले दो-तीन दिनों में इस मामले में कोर्ट में जाएगी पार्टी.
  • इसके अलावा मायावती ने बीजेपी के मेनिफेस्टो में किये गए वादों पर भी हमला बोला.
  • उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कहा था कि सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ़ किया जायेगा.
  • इसके साथ ही सभी अवैध क़त्लखाने बंद किये जायेंगे.
  • मायावती ने कहा कि ये सब जुमले बनकर रह जायेंगे.
  • बीजेपी साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देती रही है.
  • उन्होंने कहा कि महंत को सीएम बनाकर बीजेपी ने अपना अजेंडा पूरा किया.
  • सपा के बाद बीजेपी के शासन में भी कानून व्यवस्था दुरुस्त नहीं होगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें