Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखनऊ में पूर्व बसपा ब्लॉक प्रमुख सत्यवीर पहलवान की मौत

bsp former block chief

bsp former block chief

बागपत से बीएसपी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख सत्यवीर सिंह गुज्जर उर्फ सत्यवीर पहलवान की बुधवार रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। हजरतगंज के रॉयल होटल में ठहरे सत्यवीर की अचानक तबियत खराब होने पर ट्रॉमा ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस फूड प्वॉइजनिंग की आशंका जताते हुए मामले की जांच कर रही है। वहीं, परिवारीजनों की हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।

नोएडा के बड़े रसूखदार रहे सत्यवीर पहलवान दिल्ली में रह रहे थे। लखनऊ के मलिहाबाद में उनका फार्म हाउस है। मंगलवार को वह लखनऊ आए थे और बर्लिंग्टन चौराहे के पास स्थित रॉयल होटल में ठहरे थे। सत्यवीर के साथ उनके कुछ साथी भी थे।

साथियों ने बताया कि मंगलवार शाम वे सभी हजरतगंज स्थित सहारागंज मॉल घूमने गए थे। रात करीब 11 बजे वे रॉयल होटल लौटे। साथियों के अनुसार यहां पहुंचते ही उनकी हालत बिगड़ गई। तत्काल लोग उन्हें लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे। वहां से डॉक्टरों ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान सत्यवीर की मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसपी ने आशंका जताई है कि फूड प्वॉइजनिंग के चलते सत्यवीर पहलवान की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

उधर, पूर्व ब्लॉक प्रमुख के परिवारीजन भी खबर पाकर लखनऊ पहुंच गए। उन्होंने आरोप लगाया है कि सत्यवीर की हत्या की गई है।

Related posts

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को निर्वाचन आयोग से मिल गया है चुनाव चिन्ह चाबी

UPORG Desk 4
6 years ago

मथुरा- श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में फिर शुरु हुआ घमासान

Desk
3 years ago

जौनपुर : चार ईसाई मिशनरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bhupendra Singh Chauhan
6 years ago
Exit mobile version