बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार 27 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस की, प्रेस कांफ्रेंस में बसपा सुप्रीमो ने उनके भाई के खाते में जमा रकम पर पूछताछ को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया।
मेरे खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले दर्ज कराये:
- बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि, भाजपा की सरकार में मेरे खिलाफ जबरन आय से अधिक संपत्ति के मामले बनाये गए थे।
- उन्होंने आगे कहा कि, भाजपा को 2007 में जनता ने सबक सिखाया था।
अमित शाह पर हमला:
- मायावती ने आगे अमित शाह पर हमला करते हुए कहा कि, शाह चिल्ला-चिल्लाकर ताज प्रकरण पर बोलते हैं।
- उन्होंने ये भी कहा कि, भाजपा के लोग बुरी तरह से बौखलाए हुए हैं।
- मायावती ने आगे कहा कि, भाजपा के लोग बसपा को जितना बुरा बताएँगे उतना अच्छा है।
- उन्होंने ये भी कहा कि, भाजपा कुप्रचार कर के बसपा का काम आसान कर रही है, जिसके लिए उन्होंने धन्यवाद् भी दिया।
2017 में भारी बहुमत से जीतेंगे चुनाव:
- बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि, 2017 में बसपा की भारी बहुमत से सरकार बनेगी।
- उन्होंने ये भी कहा कि, भाजपा की सभी कोशिशें बेकार हो जाएँगी।
- साथ ही मायावती ने ये भी कहा कि, भाजपा मेरे खिलाफ गलत प्रचार कर रही है।
ये भी पढ़ें: देश के लोग नहीं होते तो न जाने मेरा क्या होता?- पीएम मोदी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#bsp leader mayawati
#bsp leader mayawati targeted bjp press conference lucknow today
#bsp supreemo mayawati
#including note ban
#mayawati targeted bjp
#press conference lucknow today
#targeted bjp on several issues
#उत्तर प्रदेश
#प्रेस कांफ्रेंस
#बसपा सुप्रीमों मायावती
#बहुजन समाज पार्टी
#मायावती
#लखनऊ
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार