बुधवार, 21 दिसम्बर से उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ है, सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हुई थी। कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा के दोनों सदनों को विपक्ष के जोरदार हंगामे के चलते 12.20 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

BSP नेता सदन ने समाजवादी सरकार पर साधा निशाना:

  • 21 दिसम्बर से शुरू हुए दो दिवसीय शीतकालीन सत्र की शुरूआती कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गयी है।
  • जिसके बाद दोनों सदनों को 12.20 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
  • गौरतलब है कि, शीतकालीन सत्र में हंगामा होने के पूरे आसार जताए गए थे।
  • जिसके बाद बसपा और भाजपा ने आजम खान को हंगामे का विषय बनाते हुए सदन की कार्यवाही को बाधित कर दिया।
  • वहीँ बसपा के नेता सदन गयाचरण दिनकर ने प्रदर्शन के दौरान समाजवादी सरकार पर हमला बोला।
  • उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश में कानून का राज पूरी तरह से खत्म हो चुका है।
  • नेता सदन ने आगे कहा कि, यूपी में महिलाओं के होने वाली घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है।

बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी का हमला:

  • BSP के नेता सदन गयाचरण के हमले के बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सपा सरकार पर हमला बोला।
  • उन्होंने कहा कि, विपक्ष ने सदन शुरू होते ही चर्चा की मांग की।
  • इसी में आगे बसपा नेता ने कहा कि, लेकिन सरकार चर्चा के लिए तैयार नहीं हुई।

ये भी पढ़ें: देखें तस्वीरें: शीतकालीन सत्र पहले दिन चढ़ा ‘हंगामे की भेंट’!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें