सीएम योगी से आज शाम बसपा प्रतिनिधि मंडल मिला। सतीश चंद्र मिश्रा के साथ चार सदस्यीय दल सीएम योगी से मिला, प्रतिनिधि मंडल ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और सहारनपुर मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. सीएम ने भी इस मुद्दे पर आश्वासन दिया है और कहा है कि इस गंभीर मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बसपा की तरफ से सौंपा ज्ञापन:

सतीश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में बसपा की तरफ से एक ज्ञापन सौंपा गया और सहारनपुर मामले में कार्रवाई की मांग की गई है. सीएम ने आश्वस्त किया है कि जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा है सभी दलों और संगठनों को अपनी बात रखने का हक़ है लेकिन जातीय हिंसा की आग में सहारनपुर को झोंका जा रहा है और वहां दलितों को उत्पीड़न हो रहा है.

DIG और कमिश्नर भी हटाए गए:

  • सहारनपुर बवाल गंभीरता से लेते हुए बड़ी प्रशसनिक कार्रवाई की गई है.
  • एसएसपी और डीएम को हटाने के बाद अब सहारनपुर कमिश्नर एमपी अग्रवाल हटाए गए हैं.
  • वहीँ सहारनपुर DIG जेके शाही को भी हटा दिया गया है.
  • बसपा सुप्रीमो के सहारनपुर दौरे के बाद कल से आज तक दो लोगों ने अपनी जान गँवा दी है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें