Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बीएसपी नेता की बहु ने खुद को गाली मारकर की आत्महत्या

बहुजन समाज पार्टी के वरिष्‍ट नेता नरेन्द्र कश्यप के बेटे सागर कश्‍यप की पत्‍नी हिमानी कश्‍यप ने खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली। हिमानी ने बाथरूम में जाकर सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारी है। ऐसा बताया जा रहा है कि उन्होने अपने सिर में दो गोली मारी हैnarendra kashyap

मामला थाना क्षेत्र कविनगर इलाके के संजय नगर सेक्टर 23 का है। यशोदा अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि सुबह करीब 11 बजे हिमानी को अस्पताल लाया गया, उनके सिर में गोली लगी हुई थी। डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही हिमानी दम तोड़ चुकी थी।

दूसरी ओर एसएसपी गाजियाबाद धर्मेन्द्र सिंह यादव का कहना है कि पुलिस अभी मामले में जांच कर रही है, उसके बाद ही केस दर्ज किया जाएगा। हत्या या खुदकुशी के सवाल पर उन्होने कहा कि अभी किसी भी नतीजे पर पहुंचना मुश्किल है, जांच के बाद ही हम कुछ कहने की स्थिति में होंगे।

आत्‍महत्‍या करने के कारणों के सम्‍बन्‍ध में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। गाजियाबाद पुलिस हिमानी के परिजनों से बातचीत करने की कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक पुलिस की हिमानी के परिजनों से कोई बातचीत नहीं हो पायी है।

बीएसपी नेता नरेन्द्र की बहु हिमानी कश्‍यप भी राजनीतिक परिवार से थी। उनके पिता भी बसपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं। सागर कश्यप और हिमांशी की शादी 3 साल पहले ही हुई थी। दोनों का एक बच्चा भी है। हिमानी कश्‍यप के अचानक खुदकुशी करने की वजह से पूरा कश्‍यप परिवार सदमें में हैं।

Related posts

योगी का एक बयान बना कैराना सीट हारने का कारण

Bharat Sharma
7 years ago

चिकित्सा अधिकारियों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ी!

Vasundhra
8 years ago

तिलहर चीनी मिल कर्मचारी महेश शर्मा 36 वर्षीय पुत्र छोटे लाल की बीती रात अपने घर थाना कटरा के गाँव भुसौरी जाते समय बदमाशों ने गोली मार की निर्मम हत्या, डायल 100 पुलिस मौके पर।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version