2019 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। बसपा सुम्रीमों मायावती ने सभी सीटों पर प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं जो यहाँ पर पार्टी की स्थिति को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा बसपा और सपा के गठबंधन की खबरों के बीच मायावती चुनाव लड़ने वाली सीट पर मंथन कर रही हैं। इस बीच ख़बरें हैं कि बसपा से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी भी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं जिसके बाद नए समीकरण बनते हुए दिखाई दे रहे हैं।

बसपा पदाधिकारी बना रहे रणनीति :

2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा के कद्दावर नेताओं ने कमर कस ली है। यूपी में महागठबंधन की चर्चाओं के बीच बसपा के दिग्गज नेताओं ने मऊ जिले में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया। बसपा के दिग्गज नेता मऊ पहुंचे जहाँ अंसारी परिवार का बड़ा दबदबा माना जाता है। ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि अगर गठबंधन हुआ तो भी मऊ जिले की घोसी संसदीय़ सीट बसपा के खाते में जा सकती है। जिस पर अंसारी परिवार के नाम की चर्चा तेज है। बसपा जोनल कोऑर्डिनेटर ने बताया कि 2019 चुनाव जीत की हम तैयारी कर रहे है। उन्होने साफ कहा कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष का जो भी दिशा निर्देश होगा, हम उन्ही के निर्देश पर काम करेंगे।

अंसारी परिवार को मिल सकता है मौक़ा :

बसपा नेताओं का अंसारी परिवार के गढ़ मऊ में बैठक करना अहम है क्योंकि ये सीट गठबंधन हुआ तो बसपा के खाते में जायेगी। मऊ की घोसी लोकसभा सीट पर बसपा के कद्दावर नेता मुख्तार अंसारी या उनके बेटे अब्बास अंसारी को पार्टी मैदान में उतार सकती है। ऐसे में जिन सीटों को बसपा की ज्यादा दावेदारी है, उस पर बैठक कर पार्टी को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। हालांकि राम कुमार कुरील ने सपा के साथ अभी गठबंधन को लेकर किसी तरह की टिप्पणी नहीं किया है। उनका कहना है कि इस पर फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा।

ये भी पढ़ें- युवती को लव जिहाद में फंसाकर बंधक बनाकर मस्जिद में कराया धर्म परिवर्तन

जनता का भरोसा जीतकर अपराध पर नकेल कसने में भरोसा: कलानिधि नैथानी

ये भी पढ़ें- लखनऊ विश्वविद्यालय में बिना आइकार्ड नहीं मिलेगा प्रवेश

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें