कांग्रेस ने लोकसभा की पूर्व स्पीकर मीरा कुमार को राष्ट्रपति का उम्मीदवार घोषित कर दिया है. इसी के साथ अब राष्ट्रपति चुनाव में मुकाबला बराबरी का होता दिखाई दे रहा है. मीरा कुमार 5 बार की लोकसभा सांसद और लोकसभा स्पीकर रह चुकी हैं. कांग्रेस ने आज अपने सहयोगी दलों की सहमति के बाद ये फैसला किया।

मीरा के समर्थन में उतरी माया:

वहीँ मायावती ने भी बसपा का रुख स्पष्ट कर दिया है. मायावती ने कहा है कि बसपा राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद को समर्थन नहीं देगी. बसपा मीरा कुमार का साथ देगी. इसकी जानकारी सतीश मिश्रा ने दी. उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो ने निर्देश दिया है कि मीरा कुमार को राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन किया जाए.

कोविंद के राजनीतिक पृष्ठभूमि से मैं सहमत नहीं हूँ:

  • रामनाथ कोविंद को NDA का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने पर मायावती ने अपनी राय रखी थी.
  • मायावती ने कहा कि वो एक कोरी जाति से आते हैं.
  • इनकी संख्या सूबे में बहुत ही कम है.
  • कोविंद संघ और बीजेपी के साथ जुड़े रहे हैं.
  • इसकी राजनीतिक पृष्ठभूमि से मैं सहमत नहीं हूँ.
  • उन्होंने कहा कि इसके कारण इनके नाम की घोषणा की गई है.
  • मायावती ने कहा था कि कोई अन्य दलित उम्मीदवार आने पर बसपा रामनाथ कोविंद को समर्थन नहीं देगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें