उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के पहले चरण के शुरू होने में अब कुछ ही समय बचा हुआ है, जिसके तहत बसपा सुप्रीमो मायावती शुक्रवार 3 फरवरी को सूबे के मुज़फ्फरनगर जिले के दौरे पर थी। इस दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुजफ्फरनगर में चुनावी जनसभा को भी संबोधित किया।

बसपा सुप्रीमो मायावती के मुजफ्फरनगर संबोधन के मुख्य अंश:

  • प्रदेश में सभी वर्गों की हालत ख़राब।
  • सपा दो गुटों में बंटकर रह जाएगी।
  • प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार आ रही है।
  • सपा की तरह बसपा का वोट नहीं बंटेगा।
  • केंद्र सरकार की गलत नीतियों से परेशानी।

सपा सरकार में अपराध का बोलबाला:

  • बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि, सपा सरकार में अपराध का बोलबाला है।
  • मोदी ने अपने चुनावी वादे पूरे नहीं किये।
  • मुलायम सिंह ने शिवपाल को अपमानित किया।
  • पुत्रमोह में मुलायम ने शिवपाल को अपमानित किया।

बसपा स्मारक नहीं बनवाएगी:

  • बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती का मुजफ्फरनगर में बयान।
  • सरकार आने पर बसपा स्मारक नहीं बनवाएगी।
  • सपा सरकार में कोई भी विकास नहीं हुआ है।
  • बसपा सरकार की कई योजनाओं का नाम बदलकर सपा ने अपना बताया।
  • सपा-कांग्रेस के गठबंधन से प्रदेश की जनता भ्रमित न हो।
  • कानून-व्यवस्था में भी सपा सरकार पूरी तरह फेल रही है।
  • बसपा की सरकार में सभी गुंडे और अपराधियों को जेल में डाला जायेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें