उत्तर प्रदेश बहुजन समाज पार्टी ने रविवार 8 जनवरी को समीक्षा बैठक बुलाई थी, जिसके तहत बसपा सुप्रीमो मायावती ने बैठक में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया।

समीक्षा बैठक का दूसरा दिन:

  • बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने रविवार 8 जनवरी को समीक्षा बैठक बुलाई थी।
  • बैठक में पार्टी के सभी पदाधिकारी और पार्टी विधायक मौजूद रहे।
  • इस दौरान बसपा की ओर से अपने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट भी जारी की गयी।
  • इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो ने बैठक में प्रेस कांफ्रेंस को भी संबोधित किया।

बसपा सुप्रीमो ने दिए जीत के निर्देश:

  • रविवार को बसपा पार्टी कार्यालय में मायावती ने बैठक बुलाई थी।
  • जिसमें पहुंचे सभी पदाधिकारियों और विधायकों को बसपा सुप्रीमो ने दिशा-निर्देश जारी किये।
  • इसके साथ ही अपने संबोधन में मायावती ने कहा कि, भाजपा और कांग्रेस के साम-दाम-दंड-भेद से निपटने के लिए तैयार रहें।
  • उन्होंने आगे कहा कि, अखिलेश और रामगोपाल कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं।
  • कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी करते हुए मायावती ने कहा कि, प्रदेश की जनता को इस साजिश का शिकार होने से बचाएं।
  • मायावती ने आगे कहा कि, जनता को समझाएं कि, अगर सपा और कांग्रेस के बहकावे में आये तो भाजपा को फायदा मिलेगा।

नोटबंदी को बनाये मुद्दा:

  • बसपा सुप्रीमो मायावती ने कार्यकर्ताओं को आगे नोटबंदी को चुनावी मुद्दा बनाये जाने की बात कही है।
  • उन्होंने कहा कि, कार्यकर्ता भाजपा की वादाखिलाफी को जनता के बीच ले जाएँ।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें