उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती मंगलवार 23 मई को सूबे के सहारनपुर जिले के दौरे पर थीं, जिस दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती सहारनपुर के शब्बीरपुर गाँव में पहुंची थी। गौरतलब है कि, सहारनपुर में बीते दिनों शोभा यात्रा पर पथराव किये जाने के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थित पैदा हो गयी थी।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने की मुआवजे की घोषणा:
- बसपा सुप्रीमो मायावती मंगलवार को सहारनपुर जिले के दौरे पर थी।
- अपने दौरे के तहत बसपा सुप्रीमो मायावती सहारनपुर जिले के शब्बीरपुर गाँव पहुंची थी।
- जहाँ उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।
- इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगजनी से प्रभावित लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।
- जिसके तहत प्रदर्शन में जिनके घर जले उन्हें 50 हजार रुपये दिए जायेंगे।
- साथ ही जिनके घर में कम नुक्सान हुआ उन्हें 25 हजार रुपये दिए जायेंगे।
बसपा सुप्रीमो के दौरे से पहले फिर सुलगा सहारनपुर:
- मायावती मंगलवार को सहारनपुर जिले के शब्बीरपुर गाँव पहुंची थी।
- वहीँ बसपा सुप्रीमो के दौरे से ठीक पहले एक बार फिर सहारनपुर का शब्बीरपुर गाँव सुलग गया।
- मायावती के आने से पहले दो पक्षों के बीच पथराव और आगजनी की गयी थी।
- गौरतलब है कि, सहारनपुर का विवाद इसी गाँव से शुरू हुआ था।
- जिसके बाद पूरे जिले में दंगों जैसे हालात बन गए थे।
बसपा सुप्रीमो मायावती का संबोधन:
- जातिवाद और पक्षपात ज्यादा दिन नहीं चलेगा।
- पिछड़े वर्ग की उपेक्षा की जा रही है।
- सहारनपुर में दलितों पर जुल्म हुए।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#BSP supremo mayawati announced compensation
#BSP supremo mayawati announced compensation over saharanpur clash
#mayawati announced compensation
#mayawati announced compensation over saharanpur clash
#mayawati announced rs. 50 thousand and 25 thousand to the victims
#rs. 50 thousand and 25 thousand to the victims
#उत्तर प्रदेश
#बसपा सुप्रीमों मायावती
#बहुजन समाज पार्टी
#बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो
#मायावती
#मुआवजे की घोषणा
#सहारनपुर जिले के दौरे पर
#सहारनपुर विवाद
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार