उत्तर प्रदेश चुनाव में पहले चरण का चुनाव हो चुका है, वहीं दूसरे चरण का चुनाव बुधवार को जारी है। चुनावी प्रचार के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती इस समय प्रदेश के दौरे पर है। इसी क्रम में मायावती बुधवार को रायबरेली और बाराबंकी जिले के दौरे पर थी। यहां उन्होंने पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले और सपा सरकार को अपने निशाने पर लिया।

बीजेपी के पास मुख्यमंत्री का चेहरा तक नहीं

  • बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि केंद्र की तरह ही बीजेपी राज्य में सत्ता में आने की सोच रही है।
  • उन्होंने कहा कि बीजेपी ने गलत मानसिकता के चलते दलित और पिछड़े लोगों के साथ ही मुस्लिमों का शोषण किया है।
  • उन्होंने कहा कि अपनी गलत नीतियों के कारण ही बीजेपी सीएम का चेहरा तक ऐलान नहीं कर पाई है।
  • उन्होंने कहा कि बिना किसी तैयारी के नोटबंदी का फैसला बेहद पीड़ादायी था,
  • इस फैसले के चलते लाखों लोग बेरोजगार हो चुके हैं।
  • उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने 10 महिनों के अंदर बड़े-बड़े पूंजीपतियों और मंत्रियों का काला धन खाप दिया था।
  • मायावती ने कहा कि पीएम ने देश की जनता को आज तक नहीं बतया की तीन महीनों में कितना काला धन जब्त हुआ,
  • उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद कितने लोगों को सजा हुई पीएम ने यह भी नहीं बताया है।
  • इससे साबित होता है कि यह फैसला सिर्फ चुनाव से जनता का ध्यान खींचना था।

सपा पर निशाना

  • बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा पर निशाना साधते हुए उसके काम की आलोचना की।
  • उन्होंने कहा कि सपा सरकार में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है।
  • सपा आधे-अधूरे काम का प्रचार कर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रही हैय़
  • वहीं सपा ने बसपा के लगभग सभी बड़े कामों को अपना देकर आगे बड़ा रही है।
  • उन्होंने कहा कि सपा सरकार में काम नहीं भ्रष्टाचार ज्यादा बोलता है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें