बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी को छह सेक्‍टरो में बांटा

लखनऊ: एक तरफ जहाँ लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में सियासत गर्म है। वाही सभी पार्टियाँ अपना दम खम दिखाने के लिए चुनावी मैदान में उतर चुकी है। इसी रन बसपा सुप्रीमो मायावती पीछे नही है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनावी रणनीति बनाई।

  • बसपा सुप्रीमो ने पहले यूपी को दो सेक्‍टर में बांटा था।
  • अब दो सेक्‍टर की जगह पूरे यूपी को छह सेक्‍टरो में बांटा गया है।
  • तीन मंडल का एक सेक्‍टर होगा।

वाराणसी, आमजगढ व गोरखपुर को बनाया गया एक सेक्‍टर

वाराणसी, आमजगढ व गोरखपुर को एक सेक्‍टर बनाया गया है। जिसमें तीन टीम कार्य करेंगी। पहले टीम में घनश्‍याम चंद्र खरवार, सुधीर कुमार, ऋषि कपूर, दूसरे टीम में इंदल राम, रामचद्र गौतम आदि है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कार्यकर्ताओं को सख्‍त हिदायत दी कि कही भी आचार संहिता का उल्‍लंघन न होने पाये।

  • लोकसभा के एक-एक बूथ स्‍तर पर यह सुनिश्चित किया जाये।
  • कि सपा-बसपा और लोकदल का एक-एक वोट गठबंधन के प्रत्‍याशी को मिलें।
  • उनहोने कहा कि अंबेडकर जयंती व मान्‍यवर कांशीराम जयंती पर आचार संहिता का उल्‍लंघन न होने पाये।
रिपोर्ट:- संजीत सिंह सनी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें