उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव का पहला चरण 11 फरवरी से शुरू हो रहा है, जिसके तहत बहुजन समाज पार्टी बुधवार 1 फरवरी से अपना चुनावी प्रचार अभियान शुरू कर रही है।
बसपा सुप्रीमो की पहली रैली मेरठ में:
- उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अब बहुत ही कम समय बचा हुआ है।
- जिसके तहत बहुजन समाज पार्टी ने अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है।
- इसी क्रम में बुधवार 1 फरवरी से बसपा सुप्रीमो मायावती रैलियां कर अपने विरोधियों पर निशाना सधेंगी।
- बसपा सुप्रीमो मायावती बुधवार को सूबे के मेरठ जिले में रैली को संबोधित करेंगी।
NH-58 बायपास पर रैली का आयोजन:
- यूपी चुनाव के तहत बसपा सुप्रीमो मायावती बुधवार को मेरठ जिले के दौरे पर हैं।
- बसपा सुप्रीमो की यह रैली NH-58 बायपास स्थित वेदव्यासपुरी के सेक्टर-2 ग्राउंड में आयोजित की गयी है।
- मेरठ शहर, मेरठ दक्षिण, मेरठ कैंट, हस्तिनापुर, सरधना, सिवालखास, किठौर पर एक साथ प्रचार करेंगी।
बसपा सुप्रीमो की दूसरी जनसभा अलीगढ़ में:
- बसपा सुप्रीमो मायावती बुधवार को ही मेरठ के बाद अलीगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगी।
- मायावती की यह जनसभा बन्नादेवी जीटी रोड स्थित प्रदर्शनी स्थल पर आयोजित की जाएगी।
- यहाँ बसपा सुप्रीमो अलीगढ़ समेत हापुड़ और गाजियाबाद की सीटों के लिए प्रचार करेंगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#aligarh
#Bahujan samaj party
#bahujan samaj party supremo mayawati
#bahujan samaj party supremo mayawati will address public meetings at meerut and aligarh.
#BSP Supremo Mayawati
#bsp supremo mayawati election campaign program schedule
#election campaign program schedule
#mayawati election campaign program
#Meerut
#NH-58 बायपास स्थित वेदव्यासपुरी के सेक्टर-2 ग्राउंड
#अलीगढ़ रैली
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
#किठौर
#बन्नादेवी जीटी रोड स्थित प्रदर्शनी स्थल
#बसपा
#बसपा सुप्रीमों मायावती
#मायावती
#मेरठ कैंट
#मेरठ दक्षिण
#मेरठ रैली
#मेरठ शहर
#यूपी विधानसभा चुनाव 2017. बहुजन समाज पार्टी
#सरधना
#सिवालखास
#हस्तिनापुर
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार