उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपना पोस्टर जारी कर दिया है। पोस्टर के माध्यम से बसपा ने सूबे की मौजूदा समाजवादी पार्टी के ‘काम बोलता है’ को कड़ी टक्कर पेश कर दी है।
‘बहनजी को आने दो’:
- उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपना पोस्टर जारी कर दिया है।
- पोस्टर के माध्यम से बसपा ने समाजवादी पार्टी के ‘काम बोलता है’ को कड़ी टक्कर दे दी है।
- बसपा द्वारा जारी पोस्टर में लिखा गया है कि, ‘बहनजी को आने दो’।
[ultimate_gallery id=”44757″]
हाथी सबसे आगे:
- उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव के मद्देनजर अपना पोस्टर जारी कर दिया है।
- बसपा के यह पोस्टर समर्थकों द्वारा जारी किये गए हैं।
- पोस्टर के माध्यम से समाजवादी पार्टी के ‘काम बोलता है’ को कड़ी टक्कर पेश की गयी है।
- वहीँ आगामी चुनाव के लिए बसपा की तैयारियों पर नजर डालें तो बसपा अन्य दलों से काफी आगे नजर आ रही है।
- विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
- उत्तर प्रदेश के चुनावी रण में बसपा अपनी तैयारियों के साथ काफी मजबूत नजर आ रही है।
- एक ओर जहाँ सूबे की मौजूदा सरकार समाजवादी पार्टी अपने पारिवारिक घमासान में उलझी हुई है।
- भाजपा-कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की सूची भी जारी नहीं की है।
- वहीँ बसपा ने इन सब से इतर अपने 403 प्रत्याशियों की सूची पहले ही जारी कर दी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#'बहनजी को आने दो'
##कामबोलताहै
##बहनजीकोआनेदो
#Bahujan samaj party
#bahujan samaj party supremo mayawati
#bsp supremo mayawati first poster
#bsp supremo mayawati first poster released today at lucknow
#mayawati first poster
#आगामी विधानसभा चुनाव
#उत्तर प्रदेश
#काम बोलता है'
#पोस्टर
#बहुजन समाज पार्टी
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार