बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती में 12 मॉल एवेन्यू में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान विपक्षियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र में सरकार बने करीब ढ़ाई साल बीत चुके हैं लेकिन काम एक चौथाई भी नहीं हुआ। माया ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस के गठबंधन की खबरें लोगों को भ्रमित कर रहीं हैं। लेकिन बसपा लोगों के बहकावे में नहीं आएगी और यूपी में पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी।
यह हैं मुख्य बातें:
- नोटबंदी के बाद देश को गुमराह करने का काम बीजेपी कर रही है.
- मोदी सरकार को ढाई साल हो गए हैं लेकिन कोई वादा पूरा नहीं किया.
- देश की जनता में इसको लेकर आक्रोश है.
- नरेंद्र मोदी को इस बात का एहसास हो गया है.
- मोदी को एहसास हो गया है कि अब 2014 चुनाव जैसी सफलता नही मिलेगी.
- बीजेपी को लेकर यूपी की जनता में नाराजगी है.
- नोटबंदी के बाद बीजेपी ने जनता को परेशान किया.
- चोर दरवाजे से अपने पूंजीपति दोस्तों की मदद की.
- इस बात का खुलासा अब हो चुका है.
- लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी दोबारा यूपी में नहीं जीत सकती है.
- जनता को गुमराह करने के लिए नोटबंदी का फैसला लिया.
- अब ये फैसला बीजेपी के लिए गले की हड्डी बन चुका है.
- गरीब मजदूर और किसान पीड़ित हैं.
- इसकी सजा पीड़ित लोग बीजेपी को चुनाव में देंगे.
- नोटबंदी के बाद जनता को दिक्कत हो रही है.
- यूपी में बसपा की सरकार बनेगी.
- इस अंदेशे को देखते हुए बसपा को रोकने हेतु अभियान चलाया जा रहा है.
- मुस्लिम वोटों को बाँटने के लिए सपा प्रमुख सीबीआई का डर दिखा रहे हैं.
- सपा और कांग्रेस गठबंधन की आम चर्चा है.
- सपा और कांग्रेस के गठबंधन की ख़बरें आने लगी हैं.
- खास बात ये है कि यूपी चुनाव में गठबंधन को लेकर महत्वपूर्ण बात है.
- दोनों पार्टियों के गठबंधन पर अंतिम मुहर बीजेपी पर लगेगी.
- बीजेपी को अगर फायदा होगा तभी ये दोनों पार्टियाँ गठबंधन करेंगी.
- सपा और कांग्रेस बीजेपी के इशारे पर गठबंधन करेंगी ताकि बसपा को रोका जा सके.
- मुस्लिम समाज के लोगों को वोट देने से पहले सोचना होगा.
- जो पार्टी इनकी सुरक्षा का ध्यान रखे उसे ही वोट दें.
- एकमात्र ईमानदार पार्टी बसपा हमेशा मुस्लिमों के साथ रही है.
- मुस्लिमों के विकास के लिए सदैव तत्पर रही है बसपा.
- सपा सरकार ने खास लोगों द्वारा इनपुट लेकर पुस्तक जारी किया है.
- ताकि इस बारे में मीडिया को भी गुमराह किया जा सके.
- सपा और बीजेपी में मधुर सम्बन्ध रहे हैं.
- सपा की मुस्लिमों के प्रति दोगली सोच बीजेपी से करीबी का कारण है.
- सपा अराजक तत्वों और गुंडों को संरक्षण देती रही है.
- सपा ने दंगों को भड़काने का काम किया है.
- सपा में जंगलराज कायम है और कोई कानून व्यवस्था नहीं है.
- दंगों से समाज को नुकसान हुआ है.
- लाखों कोशिशों के बावजूद भी सपा कानून वयवस्था कायम नहीं कर सकी है.
- सपा के शासन में ज्यादा दंगे हुए.
- मुजफ्फरनगर दंगे में एक लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए.
- सपा के शासनकाल में दंगों की सख्या लगातार बढ़ी है.
- दादरी कांड को कौन भुला सकता है.
- बीजेपी के दबाव में सपा दादरी कांड के आरोपियों को बचा रही है.
- यूपी में जब भी बसपा की सरकार बनी तो बीजेपी कमजोर हुई.
- लेकिन जब सपा की सरकार रही तो बीजेपी मजबूत हुई.
- इससे साबित होता है कि ये दोनों पार्टियाँ मिली हुई हैं.
- 2014 लोकसभा चुनाव में सपा की सरकार थी.
- यूपी में बीजेपी को सबसे ज्यादा लोकसभा सीट मिली.
- लेकिन इसके साथ एक बात स्पष्ट है.
- बसपा ने भाजपा के साथ सरकार बनाई लेकिन अपने उसूलों से समझौता नहीं किया.
- बसपा की सरकार जब बनी है तो विकास मुख्य मुद्दा रहा है.
- सपा की सरकार बनती है तो माफिया और अराजक तत्वों का बोलबाला रहता है.
- सपा के मुखिया खुद आगे आकर गठबंधन की बात करते रहे हैं.
- कांग्रेस के सहारे सपा सरकार बनाना चाहती है.
- प्रदेश की सत्ता में सपा अब दोबारा वापस नही आएगी.
- परिवार की लड़ाई के बहाने सपा सरकार की कमियों को छिपाने की कोशिश कर रही है.
- कांग्रेस के साथ गठबंधन कर हार का ठीकरा फोड़ने की कोशिश है.
- ये बात कांग्रेस को भी मालूम है.
- कांग्रेस की हालत बहुत ख़राब है और सपा को मालूम है कि वो चुनाव हार रहे हैं.
- जनता इनको अबकी बार जवाब देगी.
- कांग्रेस के साथ जानबूझकर गठबंधन करना चाहती है सपा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#achar sanhita
#Akhilesh Yadav
#Akhilesh's rath yatra
#assembly elections 2017
#Bahujan samaj party
#BJP
#Campaign
#chariot of SP
#code of conduct date
#Congress
#election chariot
#electoral stir
#family conflict
#latest update
#LIVE
#Mayawati
#Mission Election 2017
#Mulayam Singh Yadav
#photo
#political turmoil
#Press Conference
#Samajwadi Party
#shivpal yadav
#SP
#stamp division
#UP elections 2017
#UP Politics
#Video
#videos
#अखिलेश यादव
#आचार संहिता की तारीख
#कांग्रेस
#चुनाव प्रचार
#चुनावी घमासान
#चुनावी रथ
#चुनावी हलचल
#टिकट बंटवारा
#ताजा अपडेट
#पारिवारिक विवाद
#प्रेसवार्ता
#फोटो BSP
#बसपा
#बहुजन समाज पार्टी
#भाजपा
#मायावती
#मिशन इलेक्शन 2017
#मुलायम सिंह यादव
#यूपी की राजनीति
#यूपी चुनाव 2017
#लाइव
#लाईव
#विधान सभा चुनाव 2017
#वीडियो
#शिवपाल यादव
#सपा
#सपा का रथ
#समाजवादी पार्टी
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.