उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आशुतोष टंडन आज सरकार के एक साल बेमिसाल के अंतर्गत प्रेस कांफ्रेंस कर रहे है. लखनऊ के एनएक्ससी भवन में पत्रकारों से बात करते हुए प्राविधिक शिक्षा विभाग के मंत्री आशुतोष टंडन ने उनके विभाग के एक साल का ब्यौरा दिया. 

200 करोड़ रुपये दिए गये कॉलेज इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए: टंडन 

सरकार के एक साल पूरा होने के बाद आशुतोष टंडन एक साल बेमिसाल के तहत अपने विभाग प्रावधिक शि्क्षा विभाग के एक वर्ष के कार्यो का ब्यौरा पेश किया. प्रेस वार्ता के दौरान टंडन ने बताया कि, “कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हमने 200 करोड़ रुपये दिए, साथ ही हमने कॉलेज में ई- टेंडर के द्वारा खरीददारी के निर्देश दिए, जिससे पारदर्शिता बनी रहे.”

उन्होंने कहा, ” 19 राजकीय पॉलिटेक्निक में वर्चुअल क्लास रूम के लिए धनराशी प्रदान की गई।”

“मीरजापुर और प्रतापगढ़ में नए इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए 12 करोड़ की राशि दी गई है ।”

“एचबीटीआई कानपुर के सुन्दरीकरण का काम भी सरकार कर रही है ।”

“33 राजकीय पोलिटेक्निक में फ्री wifi की सेवा शुरू की गई है ।”

“राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में प्लेसमनेट सेल का भी काम किया जा रहा है। साथ ही साथ हम स्वरोजगार के लिए भी पूरी जानकारी दी जा रही है।”

“कॉलेज प्लेसमनेट सेल के साथ रीजनल प्लेसमेंट सेल भी बनाया जा रहा है और एक केंद्रीय प्लेसमेंट सेल भी बनाया जा रहा है ।”

“तीन रोजगार मेले लगाए गए, जिनमे 12500 छात्र छात्रों को रोजगार मिला.”

“हम नए कोर्स पर भी काम कर रहे है । हम शुल्क निर्धारण का भी काम कर रहे है।”

” नॉएडा में रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें 1500 युवाओं को रोजगार देने का काम किया गया है।”

“पाठ्यक्रम में बदलाव का भी प्रयास किया जा रहा है ताकि युवाओं को रोजगार परक शिक्षा दिलाई जा सके”

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें