दोबारा सत्ता में प्रचंड बहुमत के साथ आई भाजपा सरकार ने पहले ही महीने अपनी दमदार कार्यशैली से दिखा दिया कि वह जनता द्वारा जताए गए भरोसे पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेगी।

  • सरकार ने इस एक महीने काबिल नेताओं को चुन कर उनको विभाग सौंपा है,
  • वही कानून चुस्त दुरुस्त करने हेतु देश के आला अफसरों के साथ बैठके की।
  • एक देश एक चुनाव के मसले पर सरकार ने मीटिंग की।
  • आयकर विभाग के उन 27 वरिष्ठ कर्मचारियों को जबरन रिटायर किया गया जिनके खिलाफ लगातार शिकायते मिलती आई थी।
  • इसी महीने की 5 जुलाई को बजट पेश होना है।

  • मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के पहले बजट को जनता का बजट बनाने के लिए लगातार विशेषज्ञों की राय ले रही है।
  • रक्षा मंत्री से वित्तमंत्री बनाई गई निर्मला सीतारमण पहले पूर्ण बजट को लेकर एकदम तैयार हैं।
  • पीएम मोदी ने इस बार मंत्रिमंडल में उन लोगों को भी शामिल किया
  • जो पिछले काफी साल से उस विभाग के लिए काम करते आए हैं
  • वही आज हम यानी बजट को लेकर जनता से उनका नज़रिया जाना आखिर जनता चाहती क्या है ये तीन शब्दों का जो शब्द बजट का है उसके आने के पहले लोगो की धड़कने बढ़ उठती है
  • आखिर हो भी क्यू न आम जनता की जो बात है निर्मला सीतारमण ५ जुलाई को बजट पेस करेंगी
  • वही अब देखना ये होगा की आगामी बजट किसके चहरे पर मुस्कान और किसके चहरे पर मायूसी लाता

रिपोर्ट :- तन्मय बरनवाल

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें