उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बीते 15 मई को 17वीं विधानसभा के प्रथम ग्रीष्मकालीन सत्र का आयोजन किया था, योगी सरकार के पहले सत्र में कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी थी। जिसके बाद योगी सरकार ने मंगलवार 11 जुलाई से मानसून सत्र का आयोजन किया है। इस दौरान अखिलेश सरकार द्वारा बनाये गए बजट का आंतरिक विश्लेषण(budget analysis) कुछ इस प्रकार है।

2016-17 वित्तीय वर्ष में अखिलेश सरकार द्वारा बजट खर्च का ब्यौरा(budget analysis):

  • कुल बजट: 3.46 लाख करोड़ रुपये,
  • रेवेन्यू खर्च: 2.53 लाख करोड़ रुपये,
  • पूँजी खर्च: 93,580 करोड़ रुपये,
  • नॉन प्लान्ड खर्च: 1.26 लाख करोड़ रुपये,

पिछले 5 सालों के अखिलेश सरकार के बजट के आंकड़े:

2012-13 वित्तीय वर्ष के आंकड़े(budget analysis):

  • बजट: 2.00 लाख करोड़,
  • बजट घाटा: 17 हजार करोड़,
  • आय: 1.11 लाख करोड़,
  • खर्च: 1.36 लाख करोड़,

2013-14 वित्तीय वर्ष के आंकड़े(budget analysis):

  • बजट: 2.21 लाख करोड़,
  • बजट घाटा: 15 हजार करोड़,
  • आय: 1.30 लाख करोड़,
  • खर्च: 1.54 लाख करोड़,

2014-15 वित्तीय वर्ष के आंकड़े(budget analysis):

  • बजट: 2.59 लाख करोड़,
  • बजट घाटा: 19 हजार करोड़,
  • आय: 1.45 लाख करोड़,
  • खर्च: 1.74 करोड़,

2015-16 वित्तीय वर्ष के आंकड़े(budget analysis):

  • बजट: 3.02 लाख करोड़,
  • बजट घाटा: 31 हजार करोड़,
  • आय: 2.26 लाख करोड़,
  • खर्च: 1.97 लाख करोड़,

2016-17 वित्तीय वर्ष के आंकड़े(budget analysis):

  • बजट: 3.46 लाख करोड़,
  • बजट घाटा: 49 हजार करोड़,
  • आय: 3.40 लाख करोड़,
  • खर्च: 3.46 लाख करोड़,

मानसून सत्र बनाम बजट सत्र(budget analysis):

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने मंगलवार से विधानसभा का मानसून सत्र बुलाया है।
  • जिसके तहत 17वीं विधानसभा का मानसून सत्र सुबह 11 बजे से शुरू होगा।
  • विधानसभा की कार्यवाही की अध्यक्षता सभापति ह्रदय नारायण दीक्षित करेंगे।
  • गौरतलब है कि, योगी सरकार मानसून सत्र में अपना बजट भी पेश करेगी।

8 महीने के लिए 4 लाख करोड़ का बजट(budget analysis):

  • योगी सरकार मंगलवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र में अपना बजट भी पेश करेगी।
  • राज्य सरकार को प्रदेश की सत्ता संभाले हुए करीब 3 महीने 22 दिन हो चुके हैं।
  • सरकार बजट सत्र में करीब 4 लाख करोड़ का बजट पेश कर सकती है।
  • गौरतलब है कि, राज्य सरकार का यह बजट मात्र 8 महीनों के लिए ही है।
  • समाजवादी सरकार ने इससे पहले वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए 3 लाख, 46 हजार, 935 करोड़ का बजट पेश किया था।
  • योगी सरकार बीते 3 महीने से अंतरिम बजट पर ही सरकार चला रही है।
  • ज्ञात हो कि, इस दौरान राज्य सरकार की ओर से नई योजना की भी शुरुआत नही की गयी है।

6 साल बाद राज्य का वित्त मंत्री पेश करेगा बजट(budget analysis):

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार का पहला बजट मंगलवार को पेश किया जायेगा।
  • गौरतलब है कि, करीब 6 साल बाद विधानसभा में किसी वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश किया जायेगा।
  • मंगलवार को वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल योगी सरकार का पहला बजट पेश करेंगे।
  • अखिलेश सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पिछले 5 साल तक बजट पेश किया था।
  • ज्ञात हो कि, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पास अपनी सरकार का वित्त मंत्रालय था।
  • बसपा सरकार में भी वित्त मंत्री ही बजट पेश करता था।
  • विधानसभा में 12 बजकर 20 मिनट पर बजट पेश किया जायेगा।

सरकार के आम बजट में इनके लिए होगा ख़ास(budget analysis):

  • योगी सरकार मंगलवार को अपना पहला आम बजट पेश करेगी।
  • जिसमें सरकार का फोकस किसान, उद्योग और गरीबों पर होगा।
  • राज्य के वित्त मंत्री के अनुसार, किसान जितना आर्थिक रूप से मजबूत होगा, राज्य उतना आगे बढ़ेगा।
  • किसान ही प्रदेश को आगे ले जा सकते हैं।
  • किसान खुशहाल होगा तो बाजार में खरीद-फरोख्त बढ़ेगी।
  • बाजार बढ़ेगा तो उद्योग बढ़ेगा।
  • किसानों को सिंचाई के उपकरणों में छूट का प्रावधान किया गया।

राज्य सरकार कर सकती है नई योजनाओं की घोषणा(budget analysis):

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार मंगलवार को बजट पेश करेगी।
  • जिसके तहत सरकार राज्य के लिए कई नई योजनाओं की घोषणा कर सकती है।
  • जिनमें कर्ज माफी योजना को प्राथमिकता मिलेगी,
  •  लैपटॉप योजना,
  • अन्नपूर्णा भोजनालय योजना,
  • शादी अनुदान योजना,
  • यूपी में 10वीं पास लड़कियों के लिए पुरस्कार योजना,
  • गन्ना और आलू किसान के लिए भी नई योजना नए नाम के साथ आ सकती है,
  • गड्ढा मुक्त सड़क,
  • लखनऊ मेट्रो समेत गोरखपुर और वाराणसी मेट्रो के लिए भी बजट की व्यवस्था की जा सकती है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें