अनूपशहर कोर्ट में पेशी पर आये आधा दर्जन कैदी पुलिसवालों की आंखों में  मिर्च झोंककर फरार हो गये है। वहीं, मिर्ची अटैक का शिकार हुए पुलिसकर्मियो में से एक ने एक बंदी के पीछे दौड़ लगाई और करीब 2 किलोमीटर दूर राहगीरों की मदद से राजेश उर्फ जंगलिया नाम के कैदी को दबोच लिया।

बुलंदशहर पुलिस की आँखों में आये मिर्च के आँसू:

  • बाकी 5 कैदी पुलिस की गिरफ्त से फिलहाल फरार है औऱ पुलिसवाले उन्हें तलाशने में जुटे है।
  • अनूपशहर कोर्ट में पेशी पर आये आधा दर्जन कैदी पुलिसवालों की आंखों में  मिर्च झोंककर फरार हो गये है।
  • वारदात अनूपशहर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के कोर्ट के बाहर की है।
  • यहाँ आज जिला जेल से बंदी वाहन में 9 कैदियों को पेशी पर लाया गया था।
  • पेशी के बाद जब पुलिसकर्मी बंदियो को बंदी वाहन में चढ़ा रहे थे
  • तभी अचानक पुलिसकर्मियो पर बंदियों ने मिर्च पाउडर से हमला कर दिया।
  • पुलिसवाले सँभल पाते उससे पहले की आधा दर्जन बंदी उनसे हाथ छुड़ाकर फरार हो गये।
  • मिर्ची अटैक का शिकार हुए पुलिसकर्मियो में से एक ने एक बंदी के पीछे दौड़ लगाई और
  • करीब 2 किलोमीटर दूर राहगीरों की मदद से राजेश उर्फ जंगलिया नाम के कैदी को दबोच लिया।
  • लेकिन 5 कैदी रूपेन्द्र उर्फ पैना, अजय, टीटू, राजेश, रवि उर्फ रवेन्द्र पुलिस की गिरफ्त से फिलहाल फरार है औऱ पुलिसवाले उन्हें तलाशने में जुटे है।
  • उधर, मिर्ची अटैक से घायल पुलिसकर्मियो को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  • फरार हुए कैदियो के खिलाफ हत्या, चोरी और लूट जैसे संगीन मामले दर्ज है।
  • फरार हुए कैदियो में 2 कैदी छतारी, 2 पहासू एक रामघाट और एक अहार थाना क्षेत्र का है।
  • वारदात के बाद एसपी देहात समेत कई पुलिस अफसर मौके पर पहुँचे है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें